वक्त की डोर से
वह उड़ाती है पतंग
अपने हाथोँ से
वह पकड़ना चाहती है तितलियाँ
और बहा देना चाहती है
अपने सारे आँसू
ठीक नाव की तरह
वह चाहती है बुनना कुछ सपने
सीप मेँ मोती की तरह
वह काटना चाहती है लहरोँ को
चप्पु की तरह
और चाहती है लहराना एक सादा झंडा अपने मन के देहरी पर
कुछ हाथ की लकीरेँ
कुछ माथे पर शिकन
और कहीँ
दामन मेँ लगे धब्बोँ को
वह पोँछ देना चाहती है
साफ दर्पण की तरह
वह देखना चाहती है
लाल-नीली चिड़ियोँ को
चहचहाते हुए
शांत बहती नदी को
अठखेलियाँ लगाते हुए
और गा लेना चाहती है
इस सदी का वह अंतिम गीत
अपने कोख को निहारते हुए
आकाश को ताकती हुई
इस अंतिम बेला मेँ
वह जान लेना चाहती है
मृत्यु से जन्म की दूरी
फल से जड़ मेँ लौटना
और बहा देना चाहती है
अपनी अंतिम इच्छा
उलटी बहती नदी मेँ
वह अच्छी तरह जानती है
इस टेढ़े समय मेँ
समय की डोर से
कितना मुश्किल है
पतंग उड़ाना
और पकड़ना तितलियोँ
जो हाथ जल चुकी है
रोटी सेँकती हुई चूल्हे से ।
* मोतीलाल/राउरकेला
* 9931346271
वाह !
ReplyDeleteवाह!क्या भाव प्रवाह है!
ReplyDeleteकुँवर जी,
बेहतरीन भाव समन्वय
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी प्रस्तुति।
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी रचना..
ReplyDeleteशानदार
ReplyDelete--- शायद आपको पसंद आये ---
1. ब्लॉगर में LinkWithin का Advance Installation
2. मुहब्बत में तेरे ग़म की क़सम ऐसा भी होता है
3. तख़लीक़-ए-नज़र
सुन्दर है
ReplyDeleteवाह: बहुत सुन्दर..
ReplyDeletesindar rachna....
ReplyDeleteइस अंतिम बेला मेँ
ReplyDeleteवह जान लेना चाहती है
मृत्यु से जन्म की दूरी....सुन्दर भाव