"अपने हक़ और हकूक की हिफाजत में -
क्यों भूल गयी मजहबी कायदे-कानून ?
कच्ची उम्र मे-
खिलौनों और गुड़ियों की ज़िद करने के बजाय
चटर पटर मुंहफट क्यों हो गयी मलाला ?
तुम्हें नहीं पता, कि-
बुनियादी स्वतंत्रता जैसे पेचीदा विषयों पर
ज़बर गला फाड़-फाड़ के बोलने वालों का क्या हश्र होता है पख्तून समाज में ?
घर के काम काज में अपनी मां का हाथ बंटाने के बजाय
क्या जरूरत थी तालिम-वालीम की बात करने की ?"

मैं जानता हूँ कि क्या बोलेगी तेरी डायरी
इन प्रश्नों के जबाब में गुल मकई ?
यही न, कि -
तुम्हारे भीतर भी है एक बुद्ध
जो स्वात में आत्मीयता के जाग्रत लाल सूरज से
संकीर्ण विषमता के कुहासों को उजाड़ देना चाहता है
हिंसा से परे एक ऐसा माहौल देना चाहता है, जिसमें-
तुम और तुम्हारी सहेलियाँ सहज-सरल विचरण कर सको
निहार सको बेखौफ संसार को स्वात की मीनार से
दे सको दुनिया को अमन-चैन का नया आदर्श
और बन सको गर्बोन्नत स्वाभिमानी जागरूक
बुद्ध की तरह ।

धर्म को बनिए की दृष्टि से देखने वालों के खिलाफ
एक आवाज़ बन गयी हो तुम
शिक्षा-शांति और अनाक्रमण चाहती हो
हमारे बुद्ध भी यही चाहते थे
आखिर जीत बुद्ध की ही हुयी थी न ।
तुम्हारी भी होगी
और निश्चित रूप से एकदिन तुम भी करोगी
शंखनाद शिक्षा-शांति और अनाक्रमण का
बुद्ध की तरह ।

कभी कोई मलाला बनने की न सोचे, शायद इसलिए-
निशाना बनाया था दहशतगर्दों ने तुम्हारे दिमाग को
और कर दिया था लहूलुहान
ताकि इस्तेमाल न कर सको फिर से उनके खिलाफ
अपनी बुद्धि और विवेक का ....!

जब बामियान में तोपों से ध्वस्त न  हो सके थे बुद्ध ,
तुम कैसे हो सकती हो ध्वस्त चंद गोलियों की घनघनाहट  से ।
तुम्हारा जिंदा रहना जरूरी है गुल मकई
तुम्हें जागना होगा फिर से
अपनी इस अधूरी लड़ाई को जीतने के लिए
तुम्हें देना ही होगा
स्वात के साथ-साथ विश्व को शिक्षा-शांति और अनाक्रमण का संदेश
बुद्ध की तरह ।


() रवीन्द्र प्रभात 

=====================================================
मलाला युसुफजई उर्फ गुल मकई ,स्वात घाटी की चौदह साल की लड़की है । तालिबान ने विद्यालय बंद कर दिए थे ।2009 में मलाला ने गुल मकई के नाम से बी बी सी उर्दू के लिए डायरी लिखना शुरू किया। सातवी में पढ़ रही मलाला ने तालिबान के फतवे का असर को दर्ज किया था । 9 अक्टूबर 2012 को स्कूल जाते वक्त शहर मिंगोरा में तालिबानी ने उसके सिर में गोली मारी । वह अभी लन्दन के एक अस्पताल में है। 
=====================================================

13 comments:

  1. तुम कैसे हो सकती हो ध्वस्त चंद गोलियों की घनघनाहट से ।
    तुम्हारा जिंदा रहना जरूरी है गुल मकई
    तुम्हें जागना होगा फिर से
    अपनी इस अधूरी लड़ाई को जीतने के लिए
    तुम्हें देना ही होगा
    स्वात के साथ-साथ विश्व को शिक्षा-शांति और अनाक्रमण का संदेश
    बुद्ध की तरह ।
    नमन, मलाला युसुफजई को , और आभार आपका कि आपने रचना साझा की, नमन आपकी लेखनी को !!!


    सादर

    ReplyDelete
  2. जब बामियान में तोपों से ध्वस्त न हो सके थे बुद्ध ,
    तुम कैसे हो सकती हो ध्वस्त चंद गोलियों की घनघनाहट से ।
    तुम्हारा जिंदा रहना जरूरी है गुल मकई
    तुम्हें जागना होगा फिर से
    अपनी इस अधूरी लड़ाई को जीतने के लिए
    तुम्हें देना ही होगा
    स्वात के साथ-साथ विश्व को शिक्षा-शांति और अनाक्रमण का संदेश
    बुद्ध की तरह ।
    बेहद सार्थक व सशक्‍त अभिव्‍यक्ति
    सादर

    ReplyDelete
  3. गुल मकई के भीतर आपका बुद्ध को देखना और उसके सहतमंदी के लिए दुआ करना ......मन को झकझोर गया एकबारगी । सचमुच यह आज की प्रतिनिधि कविता है । आपको नमन ।

    ReplyDelete
  4. उगती जब नागफनी दिल में, मरुभूमि बबूल समूल सँभाला ।
    बरसों बरसात नहीं पहुँची, धरती जलती अति दाहक ज्वाला ।
    उठती जब गर्म हवा तल से, दस मंजिल हो भरमात कराला ।
    पढ़ती तलिबान प्रशासन में, डरती लड़की नहिं वीर मलाला ।।

    ReplyDelete
  5. सच मे, जिन्दा रहना जरूरी..

    ReplyDelete
  6. gul makai jagegi aur phir aandolan karegi talibaan ke khilaf

    ReplyDelete
  7. bahut hi acchi rachna
    aur prarthana hai ki inki jaan salaamat rahe aur satya ki jeet ho

    ReplyDelete

  8. जब बारूद से ध्वस्त ना हो सके बुध्द
    तुम कैसे हो सकती हो ध्वस्त चंद गोलियों की घनघनाहट से ।
    तुम्हारा जिंदा रहना जरूरी है गुल मकई
    तुम्हें जागना होगा फिर से
    अपनी इस अधूरी लड़ाई को जीतने के लिए
    तुम्हें देना ही होगा
    स्वात के साथ-साथ विश्व को शिक्षा-शांति और अनाक्रमण का संदेश
    बुद्ध की तरह ।

    मलाला के साहस को हमारा भी सलाम ।

    ReplyDelete

  9. जब बारूद से ध्वस्त ना हो सके बुध्द
    तुम कैसे हो सकती हो ध्वस्त चंद गोलियों की घनघनाहट से ।
    तुम्हारा जिंदा रहना जरूरी है गुल मकई
    तुम्हें जागना होगा फिर से
    अपनी इस अधूरी लड़ाई को जीतने के लिए
    तुम्हें देना ही होगा
    स्वात के साथ-साथ विश्व को शिक्षा-शांति और अनाक्रमण का संदेश
    बुद्ध की तरह ।

    मलाला के साहस को हमारा भी सलाम ।

    ReplyDelete
  10. तुम्हारा जिंदा रहना जरूरी है गुल मकई
    तुम्हें जागना होगा फिर से
    अपनी इस अधूरी लड़ाई को जीतने के लिए
    तुम्हें देना ही होगा
    स्वात के साथ-साथ विश्व को शिक्षा-शांति और अनाक्रमण का संदेश
    बुद्ध की तरह ।

    मन को छू गई रचना

    ReplyDelete
  11. गुल मकई !विचार दहकता रहता है अंगारों सा कोई फतवा कोई दहशत गर्दी गोली उसे मार नहीं सकती वह और भी पुख्ता हो आजाता है .शिक्षा और

    अभिव्यक्ति तुम्हारा मलाला जन्म सिद्ध अधिकार है .फतवाखोरी करने वाले उसपे डाका नहीं डाल सकते .

    ReplyDelete
  12. धर्म को बनिए की दृष्टि से देखने वालों के खिलाफ
    एक आवाज़ बन गयी हो तुम
    शिक्षा-शांति और अनाक्रमण चाहती हो
    हमारे बुद्ध भी यही चाहते थे
    आखिर जीत बुद्ध की ही हुयी थी न ।
    तुम्हारी भी होगी
    और निश्चित रूप से एकदिन तुम भी करोगी
    शंखनाद शिक्षा-शांति और अनाक्रमण का
    बुद्ध की तरह ।
    बहोत बहोत बहोत ही सुंदर

    ReplyDelete
  13. कट्टरपंथी तालिबानी सोच के खिलाप मलाला युसुफजई उर्फ गुल मकई का विद्रोह तारीफे-ऐ-काबिल है,
    वाकई तुम्हारा जिंदा रहना जरूरी है गुल मकई !
    सार्थक एवं सशक्‍त अभिव्‍यक्तिहेतु आभार,,,,,,,,,,,

    ReplyDelete

 
Top