
तुम्हारी कितनी ज़रूरत है
कहना सुनना बहुत हुआ ....
बस अब इस अधिकार का विश्वास है
'तुम्हें आना होगा '

रश्मि प्रभा
===========================================================
तुम्हें आना ही होगा
ओ मनमोहन !
द्वापर के उस कालखण्ड से बाहर आओ
कलयुग के इस मानव वन में
भूले भटके क्लांत पथिक को राह दिखाओ ।
ओ मुरलीधर !
अधिकारों के प्रश्न खड़े हैं
काम बन्द है , सन्नाटा है
ऐसे नीरव मौन पलों में
बंद मिलों के सारे यंत्रों को थर्रा दे
ऐसी प्रेरक मंजुल मधुर बाँसुरी बजाओ ।
ओ नटनागर !
यमुना तट पर महारास के रासरचैया
कलयुग के इस थके रास को भी तो देखो
आज सुदामा अवश निरंतर नाच रहा है
भग्न ताल पर गिरते पड़ते बाल सखा को
निज बाहों का सम्बल देकर प्राण बचाओ ।
ओ नंदलाला !
उस युग में ग्वालों संग कौतुक बहुत रचाये
इस युग के बालों की भी थोड़ी तो सुध लो
बोझा ढोते और समय से पूर्व बुढ़ाते
भूखे प्यासे इन बच्चों को
माखन रोटी दे इनका बचपन लौटाओ ।
ओ गिरिधारी !
दुश्चिंताओं की निर्दय घनघोर वृष्टि में
आज आदमी गले-गले तक डूब रहा है
तब भी गिरिधर तुमने सबकी रक्षा की थी
अब भी तुम छिंगुली पर पर्वत धारण कर लो
सुख के सूरज की किरणों से जग चमकाओ ।
पार्थसारथी कृष्णकन्हैया !
उस अर्जुन की दुविधा तुमने खूब मिटाई
आज करोड़ों अर्जुन दुविधाग्रस्त खड़े हैं
इनकी पीड़ा से निस्पृह तुम कहाँ छिपे हो ?
आज तुम्हें इस तरह तटस्थ ना रहने दूँगी
रुक्मणी के आँचल में यूँ छिपने ना दूँगी
यह लीला जो रची तुम्हीं ने तुम ही जानो
इनके दुख का कारण भी तुम ही हो मानो
इनकी रक्षा हेतु तुम्हें आना ही होगा
गीता का संदेश इन्हें सिखलाना होगा
निष्काम कर्म का पाठ इन्हें भी आज पढ़ा दो
धर्म अधर्म की शिक्षा देकर ज्ञान बढ़ा दो
कृष्णा ज्ञान सुधा बरसा कर सावन कर दो
अपनी करुणा से तुम सबको पावन कर दो ।
साधना वैद
donon hi bahut pasand aayee.......
ReplyDeleteभूखे प्यासे इन बच्चों को
ReplyDeleteमाखन रोटी दे इनका बचपन लौटाओ ।
सुंदर भाव से लिखी सशक्त याचना ...
बहुत पसंद आई....
आभार.
आपको कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएँ.
ReplyDeletebahut bhaut sundar
इनकी रक्षा हेतु तुम्हें आना ही होगा
ReplyDeleteगीता का संदेश इन्हें सिखलाना होगा
निष्काम कर्म का पाठ इन्हें भी आज पढ़ा दो
धर्म अधर्म की शिक्षा देकर ज्ञान बढ़ा दो
कृष्णा ज्ञान सुधा बरसा कर सावन कर दो
अपनी करुणा से तुम सबको पावन कर दो ।
Nihayat sundar!
धन्यवाद रश्मिप्रभा जी आपने मेरी रचना को इतना मान दिया आभारी हूँ ! जन्माष्टमी की आपको व सभी पाठकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें !
ReplyDeleteबहुत सुन्दर आह्वान्।
ReplyDeleteकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
कृष्ण आज सबसे ज्यादा प्रासंगिक हैं. कैसे बुलाये उन्हें? यही खोज हैं.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर...कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई..
ReplyDeleteकहना सुनना बहुत हुआ ....
ReplyDeleteबस अब इस अधिकार का विश्वास है
'तुम्हें आना होगा '
अब पुकार नहीं अधिकार है ...बहुत सुन्दर
निष्काम कर्म का पाठ इन्हें भी आज पढ़ा दो
धर्म अधर्म की शिक्षा देकर ज्ञान बढ़ा दो
कृष्णा ज्ञान सुधा बरसा कर सावन कर दो
अपनी करुणा से तुम सबको पावन कर दो ।
बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति ...
जन्माष्टमी की शुभकामनायें
बस अब इस अधिकार का विश्वास है
ReplyDelete'तुम्हें आना होगा....
कृष्णा ज्ञान सुधा बरसा कर सावन कर दो
अपनी करुणा से तुम सबको पावन कर दो ।
वाह दी... आपकी सीधी सादी पंक्तियों में सुन्दर भाव अभिव्यक्त हुए हैं... फिर साधना जी की खुबसूरत रचना...
वाह...
जन्माष्टमी की सादर बधाईयाँ...
सुन्दर आह्वान | आना ही होगा |
ReplyDeleteइस नए ब्लॉग में पधारें |
काव्य का संसार
निष्काम कर्म का पाठ इन्हें भी आज पढ़ा दो
ReplyDeleteधर्म अधर्म की शिक्षा देकर ज्ञान बढ़ा दो
कृष्णा ज्ञान सुधा बरसा कर सावन कर दो
अपनी करुणा से तुम सबको पावन कर दो ।
सुंदर सन्देश देती बहुत अच्छी रचना.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें.
सुन्दर आह्वान | आना ही होगा | आपको कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteउस अर्जुन की दुविधा तुमने खूब मिटाई
ReplyDeleteआज करोड़ों अर्जुन दुविधाग्रस्त खड़े हैं
कृष्ण अधुरा काम नहीं करते...गीता डोक्युमेंट बन गई है...पढो और समझो...अन्याय के विरुद्ध लड़ाई अपने इर्द-गिर्द ही शुरू होती है...कहाँ बेचारे को कलयुग में बुलातीं हैं...तब खलनायक वेल डिफाइंड थे...अब इन्हें पहचान पाना कठिन है...
रास विलास की बहुत हुई बातें , अब अधर्म मिटाकर धर्म की संस्थापना ही उद्देश्य हो !
ReplyDeleteसार्थक प्रविष्टि ...
आभार !
साधनाजी की कविता बहुत अच्छी लगी ... आज हमारे समाज को श्री कृष्ण जैसा ही कोई प्रभावशाली और उच्चगुणसंपन्न व्यक्ति की ज़रूरत है ...
ReplyDeleteHi I really liked your blog.
ReplyDeleteI own a website. Which is a global platform for all the artists, whether they are poets, writers, or painters etc.
We publish the best Content, under the writers name.
I really liked the quality of your content. and we would love to publish your content as well. All of your content would be published under your name, so that you can get all the credit for the content. This is totally free of cost, and all the copy rights will remain with you. For better understanding,
You can Check the Hindi Corner, literature and editorial section of our website and the content shared by different writers and poets. Kindly Reply if you are intersted in it.
http://www.catchmypost.com
and kindly reply on mypost@catchmypost.com
बहुत खूब लिखा है
ReplyDeleteआशा