मैं तख्तो ताज को ठुकरा के तुझको ले लूँगा
दावे से कहा था सलीम ने ....... ले न सका
इंग्लैण्ड के भावी राजा ने ठुकरा दिया इंग्लैण्ड का राज्य
बिना कुछ कहे ......
प्यार आँखों की ज़ुबान है ....................
=============================================================
प्यार इसे ही कहते हैं...

बड़ी हसरत से देखा था उसने सुनहरी चूड़ियों को
कुछ कहने सुनने के क्रम में
अचानक ही बोल पड़ा
'जरा कानों में बजाना तो '
......... खनक उस पल की
प्रतिध्वनि बन
आज भी सुनाई देती है
और शाम की लाली शरमाकर
रात के आँचल में मुंह छुपा लेती है !
फिर जब खोलती है उन्नीदी पलकें
लहराता है एक साया दरवाज़े से टिका
पूछता है धीरे से - 'सो रही हो अब तक ,
चलो एक कप चाय हो जाए ...
कहो कितनी शक्कर ?'
..... चाय वह बनाता है
शब्द मुस्कुराती आँखों से छलकते हैं
--- सुना है ,
प्यार इसे ही कहते हैं !!!

रश्मि प्रभा

38 comments:

  1. --- सुना है ,
    प्यार इसे ही कहते हैं !!!

    बिल्‍क्‍ुल सच ... ।

    ReplyDelete
  2. जीवन के साथ ...कैसे जोड़ा है आपने प्यार को ...!!और फिर ...
    सुना है ,
    प्यार इसे ही कहते हैं !!!


    गहन अनुभूति और अभिव्यक्ति ...
    अत्यंत प्रभावशाली रचना ...!!

    ReplyDelete
  3. . चाय वह बनाता है
    शब्द मुस्कुराती आँखों से छलकते हैं

    कोमल से भाव और प्यारी सी रचना .. शायद प्यार इसी को कहते हैं ...

    ReplyDelete
  4. प्यार आँखों की ज़ुबान है .......haan yahi sach hai.bahut hi komalta ke saath likhi hai aapne.

    ReplyDelete
  5. बहुत ख़ूबसूरत !!!!!!!
    एक छोटी सी बात को ले कर इतनी ख़ूबसूरत अभिव्यक्ति

    "प्यार जीवन का सुखद एह्सास है ”

    ReplyDelete
  6. गहन अनुभूति और अभिव्यक्ति|

    ReplyDelete
  7. हाँ यही तो प्यार है…………कोमल अहसासो से लबरेज़्।

    ReplyDelete
  8. हाँ ,यही प्यार है..................!एक दूसरे को समझने का नाम .........

    ReplyDelete
  9. नाजुक अहसासों के साथ प्‍यार ...

    बेहतरीन शब्‍द और भाव ।

    ReplyDelete
  10. bhtrin pyari pyaari si rachnaa ke liyen bdhai .akhtar khan akela kota rajsthan

    ReplyDelete
  11. कोमल अहसासों से ओतप्रोत बहुत सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  12. pyar kab kis roop mei ujaagar ho jaye koi nahi janta...
    aapka likha ek ek shabd dil ko chu gaya

    ReplyDelete
  13. चलो एक कप चाय हो जाए ...
    कहो कितनी शक्कर ?'
    ..... चाय वह बनाता है
    शब्द मुस्कुराती आँखों से छलकते हैं
    --- सुना है ,
    प्यार इसे ही कहते हैं !!!
    ...sundar komal pyarbhare ahsas..

    ReplyDelete
  14. sach mausi...pyar ise hi kahte hain...:)

    ReplyDelete
  15. अरे वाह रश्मि जी,
    एक चाय के प्याले में उष्मा भरा अहसास!!

    ReplyDelete
  16. प्यार आँखों की ज़ुबान है

    -उम्दा रचना!!!

    ReplyDelete
  17. 'chalo ek cup chai ho jaye..'
    that's so lovely and beautiful ma'am... :)

    ReplyDelete
  18. ......... खनक उस पल की
    प्रतिध्वनि बन
    आज भी सुनाई देती है
    बेहद रूमानी ... यकीनन प्यार इसी को कहते हैं

    ReplyDelete
  19. सुन्दर भाव और कोमल एहसासों के साथ लिखी हुई शानदार रचना के लिए बधाई!

    ReplyDelete
  20. madam ji... bhut hi gahre bhaavo se apne pyar ko vaykt kiya hai... sayad pyar ishe hi kahte hai....

    ReplyDelete
  21. सुना है ,
    प्यार इसे ही कहते हैं !!!हा यही सच्चे प्यार का अह्सास है....

    ReplyDelete
  22. प्रेमी ह्रदय को सर्वत्र प्यार ही प्यार दिखता है।

    ReplyDelete
  23. छोटी-छोटी खुशियों में ही जीवन की सार्थकता है...

    ReplyDelete
  24. शायद प्यार इसी को कहते हैं,
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    ReplyDelete
  25. सही सुना है ...
    खूबसूरत मीठी रचना ...

    ReplyDelete
  26. प्यार विषय पर सचमुच बहुत ही प्यारी सी कविता| बधाई दीदी|

    ReplyDelete
  27. प्यार खोज ही लेता नए आयाम बेहद कोमलता से , प्यार हो तो मुड़कर चले जाना भी प्यार दर्शाता है . कोमल भावभीने शब्द

    ReplyDelete
  28. कहो कितनी शक्कर ?'
    ..... चाय वह बनाता है
    शब्द मुस्कुराती आँखों से छलकते हैं

    behad khoobsoorat rachnaa...

    bahut suhaani si lagi....jaise hawa ka jhonka chehre ko aahista se chhoke nikal gaya ho....

    ReplyDelete
  29. दीदी...
    आँखें नम हो गयीं ... शायद प्यार की खुशी से

    सादर
    भरत

    ReplyDelete
  30. प्यार को परिभाषित करना मुश्किल है
    इस शब्द को अर्थ न ही दिया जाये तो अच्छा

    ReplyDelete
  31. haan pyar isi ko kehte hain

    :)

    bahut pyari si rachna

    abhaar

    Naaz

    ReplyDelete
  32. नही जानती किसे कहते हैं -प्यार-
    नन्नू लिखते समय एक एक अक्षर उकेरते हुए आंसू नही रोक पाती.यह प्यार है? सुविधि गरिमा,एन्जिलजी,अपूर्वा को अगले जन्म में अपने गर्भ से जन्म देना चाहती हूँ.ये प्यार है? 'उसकी; प्रतिमा के सामने खड़ी होती हूँ.पलक नही झपकाती फिर.....आंसू बह बह कर वक्ष से घुटनों के पास साडी से टकराते हुए जमीन पर गिरते जाते हैं.उसमे विलीन हो जाना चाहती हूँ. ये प्यार है? एक बेचैनी सी होती है,फोन उठाती हूँ मालूम पड़ता है वो बीमार है.....या दुखी निराश है.'वो' तुम भी हो सकती हूँ मिनी और.........तितु,ऋतू,अप्पू,पद्मसिंह या पाबला जी भी.......ये प्यार है? कभी कभी बस जाना चाहती हूँ....गोस्वामीजी कहते हैं -'मेरी तरफ देखो'और......सोचने लगती हूँ कैसे मर सकूंगी.? ये प्यार है?नही जानती पर मेरे रग रग में 'कुछ' है जो तुम सबको अपने में समेट कर दूर कहीं जाना चाहता है.क्या 'ये' प्यार है??? तुम्हारी कविताएँ मुझे विचलित कर देती है मिनि !

    ReplyDelete
  33. ha sayad.... pyar ishe hi kahte hai....

    ReplyDelete
  34. चलो एक कप चाय हो जाए ...
    कहो कितनी शक्कर ?'
    ..... चाय वह बनाता है
    शब्द मुस्कुराती आँखों से छलकते हैं
    --- सुना है ,
    प्यार इसे ही कहते हैं !!!

    haan haan yahi pyar hai...kitni komalta se kaha...सुना है ,
    प्यार इसे ही कहते हैं !!!
    .... bahut sunder rachna...

    ReplyDelete
  35. रश्मि जी बहुत सटीक भावाभिव्यक्ति प्यार होता ही ऐसा है ..जर्रे जर्रे में वो ...
    भ्रमर ५
    फिर जब खोलती है उन्नीदी पलकें
    लहराता है एक साया दरवाज़े से टिका
    पूछता है धीरे से - 'सो रही हो अब तक ,

    ReplyDelete
  36. priya rashmi jee aapki is rachna ne to man ko gehre chhoo liya hai, itni sundar bhavbhivyakti pyar ke sandharbh ke liye badhai.

    ReplyDelete

 
Top