हमने कई रास्ते बनाये 
चलो तो सही ...

रश्मि प्रभा 



==============================================================

(1) 
अधिकार मिले अति भाग खिले, नहिं दम्भ दिखे प्रण आज करो
करना  नहिं  शासन  ताकत से , दिल पे  दिल से बस राज करो
कब  कौन  कहाँ  बिछड़े बिसरे , लघु कौन यहाँ ,गुरु कौन यहाँ
उसकी  फुँकनी  सुर  साज  रही ,  वरना  हर साज त मौन यहाँ ||

(2) 
प्रण  आज  करो  सब  एक  रहें    ,   नहिं  भेद  रहे   तुझमें  मुझमें
उसके  शुभ  अंश  बँटे  सब में     ,   जल में  थल में    इसमें  उसमें
दिन  चार  मिले  कट तीन गये    ,   बस  एक बचा बरबाद न हो
किस काम क जीवन हाय सखे, यदि जीवन में मधु स्वाद न हो ||

My Photo


अरुण कुमार निगम

8 comments:

  1. ऐसे ही इस संकल्प की डोर में एक एक गाँठ लगा कर हम इसको बहुत मजबूत बनाने के लिए तैयार है और इससे ही हमारी शक्ति का अहसास करा देंगे।

    ReplyDelete
  2. सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    मकरसंक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  3. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार 15/1/13 को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका वहां हार्दिक स्वागत है

    ReplyDelete
  4. अत्यन्त प्रभावी अभिव्यक्ति...कई बार पढ़ने योग्य..

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर, उम्दा प्रभावी प्रस्तुति,,,

    recent post: मातृभूमि,

    ReplyDelete

 
Top