इसी वर्ष तीन फरवरी को शशि मिश्रा जी के निमंत्रण
पर एम॰ डी॰ कॉलेज मुंबई के एक सेमिनार में मैंने हिस्सा लिया, विषय था
उच्च शिक्षा में सूचना तकनीकी की भूमिका । देश-विदेश से आए तमाम विशेषज्ञों में से
मैं एक अकेला ब्लॉगर था, वह भी हिन्दी का ब्लॉगर । शेष सारे विशेषज्ञों
का उद्वोधन अंग्रेजी में था और मेरा हिन्दी में । मैं परेशान था कि उच्च शिक्षा के
इन शिक्षार्थियों के बीच हिन्दी में कही गयी मेरे बातें शायद बहुत ज्यादा असर न करे।
किन्तु मुझे आश्चर्य तब हुआ जब मैं अपने लंबे उद्वोधन के पश्चात सभागार से बाहर निकाला
और एयरपोर्ट जाने की तैयारी करने लगा । तभी कुछ शिक्षार्थी मेरे पास आए और ब्लोगिंग
के विभिन्न पहलूओं पर वार्ता करने लगे । जब उन्होने यह कहा कि मैंने आपकी ब्लोगिंग
वाली दोनों किताबें पढ़ी है तो मेरे आश्चर्य का ठिकाना न रहा । उस क्षण के॰ एम॰ अग्रवाल
कॉलेज कल्याण के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ मनीष मिश्र भी मेरे साथ थे, उन्होने मुझसे पूछा कि कतिपय पत्रिकाओं के साहित्य विशेषांक आते हैं क्या
ब्लॉग पर केन्द्रित कोई विशेषांक नहीं लाया जा सकता ? मैंने कहा
क्यों नहीं, लाया जा सकता है और इस दिशा में मैं भी बहुत दिनों
से सोच रहा हूँ ।
आज
यह कहते हुये मुझे खुशी हो रही है कि कई महीनों के वैचारिक मंथन के पश्चात मैं इस निष्कर्ष
पर पहुंचा हूँ कि “वटवृक्ष” का अगस्त-2012 अंक
ब्लॉगिंग गतिविधियों पर केन्द्रित होगा
जिसमें हम उद्भव से अबतक के यानि इस दशक के 100 महत्वपूर्ण ब्लॉगर का चयन कर हिन्दी
ब्लोगिंग में उनके योगदान को रेखांकित करेंगे, उनकी लेखन
शैली और लेखन की विशिष्टताओं का उल्लेख करते हुये व्यापक चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त
100 ऐसे ब्लॉगर का चयन कर उनका उल्लेख किया जाएगा जो हिन्दी ब्लॉगजगत को साहित्यिक
सामग्रियों से परिपूर्ण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं । साथ ही 500
उदीयमान ब्लॉगरों का चयन करते हुये उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे
।
इस विशेषांक का लोकार्पण अगस्त महीने में होने
वाले भव्य परिकल्पना समारोह के दौरान होगा और इस अवसर पर 51 विशिष्ट ब्लॉगर “परिकल्पना
सम्मान” से सम्मानित किए जाएँगे ।
आप सिर्फ इतना करें : अपने पसंदीदा
ब्लोगर्स का नाम,उनके ब्लॉग का यू आर एल और उस ब्लॉगर के लेखन
की पाँच विशेषताओं तथा उनके द्वारा लिखे कोई दो उत्कृष्ट पोस्ट का लिंक के साथ उल्लेख
करते हुये मुझे 31 मई-2012 तक अवश्य भेज दें । उसके बाद भेजी गयी प्रविष्टियों पर विचार
नहीं किए जाएँगे । अंतिम निर्णय संपादक मण्डल का होगा ।
केवल इसी ई मेल आई डी पर ई मेल करें : parikalpanaa@gmail.com
बढिया प्रयास।
ReplyDeleteशुभकामनाएं....
शुभकामनाएं....
ReplyDeleteउत्तम एवं अभिनंदनीय प्रयास! शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteअच्छा फैसला
ReplyDeleteशुभकामनाएं
आपके निर्णय का स्वागत है ... आभार सहित अनंत शुभकामनाएं ।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया प्रयास शुभकामनाएं
ReplyDeleteउत्सुकता से प्रतीक्षा रहेगी इस विशेषांक की ! हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDeleteसर, हिंदी ब्लॉगिंग पर आपके द्वारा किये गए महान कार्यों में से एक यह भी होगा, अनंत आत्मिक शुभकामनाएं !
ReplyDeleteAti Sundar.
ReplyDeleteबहुत-बहुत शुभकामनाएं, उत्सुकता रहेगी इस विशेषांक को देखने की.
ReplyDeleteनि;संदेह मिल का पत्थर साबित होगा यह विशेषांक , शुभकामनाएं !
ReplyDeletegood efforts.
ReplyDeletesuperb efforts..
ReplyDeleteसार्थक प्रयास !
ReplyDeleteशुभकामनायें !
बहुत बढ़िया सार्थक प्रयास.
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनायें!
बहुत बढ़िया प्रयास ....हार्दिक शुभकामनायें ! ..
ReplyDeleteअभिनंदनीय प्रयास!
ReplyDeleteDr. Prem Janmejai
ReplyDelete13:30 (1 hour ago)
to me
अत्यधिक महत्वपूर्ण योजना है मेरी शुभकामनायें , आप निश्चित ही इस क्षेत्र में सार्थ और ऐतिहासिक काम कर रहे हैं
बहुत-बहुत शुभकामनाएं
ReplyDeleteManik Ji
ReplyDelete14:34 (8 minutes ago)
to me
अच्छी कामनाएं
माणिक
sidheshwer singh
ReplyDelete14:56 (1 minute ago)
to me
अच्छी बात। शुभकामनायें।
बहुत बढ़िया प्रयास ...शुभकामनायें ....
ReplyDeleteसराहनीय, उत्तम, अच्छा है! पर कोई मेरे ब्लौग का URL भेजने कि भी तो बात करो! ;-)!
ReplyDeleteआपका प्रयास नये-पुराने ब्लॉगरों के उत्साह में अभिवृद्धि करेगा!
ReplyDeletegreat effort sir.
ReplyDeleteWonderful effort ...
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनायें!
ReplyDeletechaliyae ab yae bhi daekhatae haen
ReplyDeleteअप्रैल 2010 में भी भव्य उत्सव देखा था, अबकी बार भी देख लेंगे, बहुत मेहनत करनी होती है, ऐसे आयोजन के लिए, शुभ कामना
ReplyDelete2010 को 2011 पढ़ा जाए
ReplyDeleteachchha prayas hai visheshank nikalne ka .badhai
ReplyDeleteअभिनंदन...........शुभकामनाएं..........
ReplyDeleteबहुत बढ़िया प्रयास। यह हिन्दी ब्लॉगिंग को आम लोगों तक पहुँचाने में सहायक होगा।
ReplyDeleteशुभकामनाएं ! इन्तजार रहेगा अगस्त में प्रस्तुतु होने वाले विशेषांक का.
ReplyDeletebahut hi accha prayas hai ye to...acche aur behtareen bloggers ko padhne milga...
ReplyDeleteसर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर का चयन हो तो एक नाम मेरी पंसद से जोड़ लिया जाय...श्रीमान रविन्द्र प्रभात। जो अपने अलावा दूसरों ब्लॉगरों की भलाई के लिए भी कार्य करे वही श्रेष्ठ है। आप तो बहुत ही बढ़िया कार्य करने जा रहे हैं इसलिए सर्वश्रेष्ठ कहा।
ReplyDelete...शुभकामनाएं।
bahut achha prayas
ReplyDeleteशुभकामनाएं!
ReplyDeleteबहुत बढिया । सबसे पहले तो इस नई योजना और उसे मूर्त रूप देने के लिए आपको बधाई , शुभकामनाएं और ब्लॉग जगत की तरफ़ से अग्रिम शुक्रिया । आज अंतर्जाल सरकार और प्रशासन के निशाने पर है ऐसे में इसे सकारात्मक दिशा और प्रवाह देने का ऐसा भगीरथी प्रयास हमेशा ही प्रशंसनीय और अनुकरणीय है । भेजते हैं अपनी पसंद के ठांय ठांय लिंक और पोस्ट । पुन: शुभकामनाएं ।
ReplyDeleteबहुत ही सार्थक प्रयास , हिंदी ब्लोगिंग के लिए संजीवनी साबित हो , तथा नए -पुराने ब्लोगेर्स को प्रोत्साहन मिले . प्रयास के सार्थक होने की शुभकामनाओ सहित
ReplyDeletebahut achcha soche hain.....shubhkamnayen .......
ReplyDeletebahut saarthak pryaas...shubhkaamnaayen!
ReplyDeleteअच्छा प्रयास है..शुभकामनायें....
ReplyDelete---कोई मेरे ब्लोग को भी भेजने की किरपा कर
--- या फ़िर मैं ही अपना ब्लोग भेज दूंगा..
शुभकामनायें रविन्द्र प्रभात जी को ....
ReplyDeleteसद्प्रयास।
ReplyDeleteसमस्त शुभकामनाएँ !
व्यक्तिगत पसंद नापसंद से उठकर जितना निष्पक्ष रहा जा सके उतने अर्थों में काम महत्वपूर्ण होगा।
ढेर सारी शुभकामनये आपको रविन्द्र जी . ये विशेषांक भी एक अनूठा प्रयास होंगा .
ReplyDeleteआपका
विजय
यह एक अभिनव प्रयास है। अशेष शुभकामनाएं!
ReplyDeleteवाह बहुत उम्दा
ReplyDeleteबहुत ही सराहनीय कदम ...सच कहा देवेन्द्र जी ने सबसे पहले आपका नाम जुडना चाहिए ...
ReplyDeleteभारी व्यस्तताओं के बीच भी इस तरह के रचनात्मक-कार्यों के लिए समय निकाल पाना आप के ही वश का है.
ReplyDeleteअशेष शुभकामनाएँ !
इस ऐतिहासिक कार्य के लिये हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें । नि:संदेह ये विशेषांक एक मील का पत्थर साबित होगा और ब्लोगिंग को नयी दिशा प्रदान करेगा।
ReplyDeleteरविन्द्र प्रभात जी को इस प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर विचार!...यह सुन्दर प्रयास सफल हो!...बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!
ReplyDeleteअभिनंदनीय प्रयास! शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनायें .....
ReplyDeleteGreat Job..Congts !!
ReplyDeleteएक प्रशंसनीय कदम ..
ReplyDelete.बधाई और शुभ कामनाएँ मित्र..
हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDeleteशुभकामनायें रविन्द्र जी...
ReplyDeleteबहुत - बहुत शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteएक उत्साहवर्धक प्रयास ...ढेर सारी शुभकामनाएं
ReplyDeleteरविन्द्र प्रभात जी ,आप से आशा की जाती है क़ि आप पूरी गंभीरता से यह प्रयास करेंगे और एक महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो जायगा .मेरी हार्दिक शुभ कामनाएं .
ReplyDeleteएक सकारात्मक पहल और रचनात्मक प्रयास
ReplyDeleteआभार
आप का यह प्रयास सहज वंदनीय है
ReplyDeleteशुभकामनायें ||
ReplyDeleteअनेक शुभकामनाएं हमारी ओर से भी।
ReplyDeleteशुभकामनाएं हमारी भी
ReplyDelete