नियमों के उल्लंघन में
एक परिचय छुपा रहता है
छोटे छोटे अपराध से ही आरम्भ होता है

रश्मि प्रभा





==================================================
ऐसा क्यो होता है

ऐसा क्यो होता है ?
जंहा' फूल तोड़ना मना है '
'लिखा है '
वही पर सबसे ज्यादा फूल तोड़ते है |
जहा' नो पार्किंग 'होती है ,
वंही "विशेष "गाडिया खड़ी होती है |
जहा' धुम्रपान 'वर्जित है ,
वही "सूटेड बूटेड "
धुएं के छल्ले उडाते देखे जाते है |
जहा कचरा फेकाना मना है ,
वही पर
पोलिथिनो में बांधकर कचरा फेकते है
"कैन में पेट्रोल ले जाना मना है ,
वही पेट्रोल पम्प पर धड़ल्ले से
कैन भरी देखि जा सकती है |
हम कौनसी भाषा समझते है ,या की
समझनाही नही चाहते
मन्दिर की शान्ति को सराहते है ,
परन्तु
जूतों कीगंदगी
वहा फैला ही आते है
आप ही बताये
ऐसा क्यों होता है |





शोभना चौरे

वेदना तो हूँ पर संवेदना नहीं, सह तो हूँ पर अनुभूति नहीं, मौजूद तो हूँ पर एहसास नहीं, ज़िन्दगी तो हूँ पर जिंदादिल नहीं, मनुष्य तो हूँ पर मनुष्यता नहीं , विचार तो हूँ पर अभिव्यक्ति नहीं|

17 comments:

  1. hamare andar aadat ho gayee hai pratirodh ki.. beshak wo aadat galati hai to bhi..:)

    ReplyDelete
  2. क्यों की सब कानून तोड़ने में माहिर हैं ...
    सोचने पर मजबूर करती रचना

    ReplyDelete
  3. चाबुक का डर है नहीं, अनुशाशन भी मंद
    बने नियम को तोड़ कर. हम पाते आनंद.

    ReplyDelete
  4. शायद इसलिए की नियमों को तोडना हमारा अधिकार बन गया है और 'Defiance' हमारी अदा ...तभी तो सिगरेट के पैकेट पर 'Cigarette smoking is injurious to health' लिखा होने के बावजूद....लोग बड़ी शान से छल्ले उड़ाते हैं.....मानो कह रहे हों हमें मौत का क्या डर...!!!!!

    ReplyDelete
  5. आप ही बताये
    ऐसा क्यों होता है |?
    इंसानी फितरत ....
    छोटे-छोटे मूल्यों का
    उल्लंघन करने में आन्नद उठाता है .... !!

    ReplyDelete
  6. इसी का तो जवाब नही है किसी के पास्।

    ReplyDelete
  7. बारीक सर्वेक्षण!!
    मानवीय उछ्रंखलता!!

    ReplyDelete
  8. आपको अच्छे परिणाम चाहियें तो ऐसे बोर्ड लगायें -

    यहाँ गाड़ी पार्क करना ज़रूरी है
    कृपया यहाँ धूम्रपान करें और दूसरों को भी करायें
    यह बहुत साफ़ जगह है, कृपया यहाँ गन्दगी अवश्य करें
    इत्यादि इत्यादि

    ReplyDelete
  9. यही तो बिडम्बना है ...

    ReplyDelete
  10. ऐसा ही होता है...क्यों होता है...शायद प्रवृति के कारण!

    ReplyDelete
  11. shayad apni shekhi dekhane ke liye ki hamari aage koi kayada kannon nahi chalta...
    bahut badiya prerak prastuti...

    ReplyDelete
  12. ये हमारे असली भारतीय संस्कार हैं...युगों से रगों में घुस गये हैं...कि स्वार्थ सर्वोपरि हो गया है...विदेशी ऐसे ही हम पर राज नहीं कर रहे थे...इन प्रश्नों का जवाब हर किसी के पास है...पर वो खुद से सवाल करने से कतराता है...

    ReplyDelete
  13. अरे! बात बडी पुरानी है, "आदम और हव्वा को मना था,सेब खाना।" मगर खाया गया!और हम हैं!

    ReplyDelete
  14. क्योंकि वर्जनाओं को तोड़ना
    हमारी आदत है।
    कैसे लगेगा दुनिया को
    कि हम "हम" हैं
    अगर नहीं दिया
    अपना परिचय इस तरह।
    होगी किसी शरीफ़ के लिये ज़लालत
    हमारे लिये तो यही शराफ़त है।

    ReplyDelete
  15. क्योंकि वर्जनाओं को तोड़ना
    हमारी आदत है।
    कैसे लगेगा दुनिया को
    कि हम "हम" हैं
    अगर नहीं दिया
    अपना परिचय इस तरह।
    होगी किसी शरीफ़ के लिये ज़लालत
    हमारे लिये तो यही शराफ़त है।

    ReplyDelete
  16. कुछ लोगों को इसी में आनन्‍द आता है ... सार्थकता लिए सटीक प्रस्‍तुति... आभार ।

    ReplyDelete

 
Top