Latest News



अल्हड़ लड़की का चाँद

खुल गयी अम्बर की गांठ
छिटके तारे
और
बादलों के नाजुक से फाहों  के
बीच से
उतरे तुम
रात के चमकीले शामियाने के सजीले चितचोर ,
रात की झिलमिल झील की पतवार,
दुनिया भर की प्रेम कथाओं के कोहिनूर ,
ओ चाँद
तुम्हारा वजूद
आसमां से जमीं तक
मुझ से होकर उतरता है हर रात
ओ मेरे राजदार
मेरे दोस्त
मेरे चाँद
उस दिन तुम भी मुझे दुनिया के पैरोकार से लगते हो
जब घूरते हो मुझे टुकुर टुकुर
यूँ घूरना तुम्हारा
मुझे तब अच्छा नहीं लगता जब
हिरनियों की तरह तेजी से
मैं उलझनों के जंगल पार कर लेना चाहती हूँ ,
प्यार को तीनों सप्तकों तक
गुनगुना लेना चाहती हूँ ,
मैं किताब का हरेक लफ़्ज
खुद के मुताबिक पढ़ लेना चाहती हूँ ,
जानती हूँ तुम्हे नींद की चादर मुझे उड़ानी है चाँद
पर कुछ रातों की मनचाही उड़ान
कई सुबहे तरोताजा बना देती हैं
जागने की मोहलत
माँगती हूँ मैं तुमसे चाँद
मत तको यूँ
ना
 ना
टुकुर टुकुर मुझे
ओ दुनिया की प्रेम कथाओं के कोहिनूर ...........

उन दिनों

चाँद भी
हथेलियों पर उतर आता था

उन दिनों
हथेलियाँ खुशबुओं से महकती थीं

उन दिनों
हथेलियाँ बस दुआओं के लिए उठती थीं
उन दिनों

हथेलियों की नावों में
रंग बिरंगी तितलियाँ सवार रहती थीं

उन दिनों
हथेलियों के उठान
प्रेम के आवेग थे
आसमान पर उमड़े बादलों की तरह

उन दिनों हथेलियों की रेखाएँ भी
ईश्वरीय मिलन के रास्ते थे

ये जादू था
चार हथेलियों का
जिसने हथेलियों पर प्रेम की फसल उगा ली थी

ये जादू था
चार हथेलियों का
जिसने समूची धरती को खुद पर पनाह दे दी थी

जैसे जादू चल नहीं पाता बिना जादुई ताकत के
वैसे थम गया था चार हथेलियों का जादू
दो के होते ही

अब हथेलियाँ बदन का
हिस्सा भर हैं बस ! 

My Photo


डॉ.सोनरूपा विशाल 

10 comments:

  1. अब हथेलियाँ बदन का
    हिस्सा भर हैं बस !
    गहन भाव लिए ... उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति

    ReplyDelete
  2. dono hi kavitaye behtareen kavya hai badhai

    ReplyDelete
  3. दोनों रचनाये बहुत सुंदर. बधाई सोंनरूपा जी और रश्मिप्रभा को इस सुंदर प्रस्तुति के लिये.

    ReplyDelete
  4. दुनिया भर की प्रेम कथाओं के कोहिनूर.........,सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  5. दुनिया की प्रेम कथाओं के कोहिनूर .......kya upma di hai....wah.

    ReplyDelete
  6. यूँ घूरना तुम्हारा
    मुझे तब अच्छा नहीं लगता जब
    हिरनियों की तरह तेजी से
    मैं उलझनों के जंगल पार कर लेना चाहती हूँ ....व्याकुलता और मीठी शिकायत का सुंदर मिश्रण... वाह

    ReplyDelete
  7. अब हथेलियाँ बदन का
    हिस्सा भर हैं बस !
    उम्दा रचना ..मन तक पहुची

    ReplyDelete
  8. मन का छू लेने वाली कोमल रचनाएँ... बहुत अच्छी लगीं। मेरी शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  9. मन का छू लेने वाली कोमल रचनाएँ... बहुत अच्छी लगीं। मेरी शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  10. मन का छू लेने वाली कोमल रचनाएँ... बहुत अच्छी लगीं। मेरी शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top