Latest News




मैंने अपनी कमजोरी से 
खुद को तुमसे बाँध लिया 
मान लिया तुम भी मेरे ही हो .... !
पर भ्रम के धागे खुलते गए 
चलो - तुम भी मुक्त 
मैं भी मुक्त ..........



रश्मि प्रभा 
=================================================================
मुक्त करती हूँ तुम्हे  
हर उस बंधन से 
जो बुने थे 
सिर्फ और सिर्फ मैंने 
शायद उसमे 
ना तुम बंध सके 
ना मैं बाँध सकी 
निकल जाना है  
अलग राह पर 
लेकर अपने 
सपनो की गठरी 
जिसे सौपना था तुम्हे 
खोलना था बैठकर 
तुम्हारे सामने 
लेकिन अब नहीं...!
क्योंकि जानती हूँ 
गठरी खुलते ही 
बिखर जायेंगे 
मेरे सारे सपने 
कैसे समेटूंगी भला 
दोबारा इनको 
और हाँ...! 
इतनी सामर्थ्य नहीं मुझमे 
कि समेट सकूँ इन्हें 
इसीलिए ...
कसकर बांध दिया है 
मैंने उन गाठों को 
जो ढीली पड़ गईं थी
मुझसे अनजाने में

अच्छा अब चलती हूँ 
अकेले जीना चाहती हूँ 
बची - खुची साँसों को 
हो सकता है...?
तुम्हे मुक्त करके 
मैं भी मुक्ति पा जाऊं....
My Photo

8 comments:

  1. हो सकता है...?
    तुम्हे मुक्त करके
    मैं भी मुक्ति पा जाऊं....
    ....

    ReplyDelete
  2. गहन भाव लिए अति उत्तम रचना..
    :-)

    ReplyDelete
  3. हर व्यक्ति को मुक्ति का अधिकार है...दूसरों को मुक्त करके ही...खुद को भी मुक्त किया जा सकता है...सुन्दर भाव...

    ReplyDelete
  4. अच्छा अब चलती हूँ
    अकेले जीना चाहती हूँ
    बची - खुची साँसों को
    हो सकता है...?
    तुम्हे मुक्त करके
    मैं भी मुक्ति पा जाऊं....

    ReplyDelete
  5. मुक्ति भाव से ये गांठे कभी ढीली ना पड़े

    ReplyDelete
  6. अकेले जीना चाहती हूँ
    बची - खुची साँसों को
    हो सकता है...?
    तुम्हे मुक्त करके
    मैं भी मुक्ति पा जाऊं...

    सर्तःक सृजन. सुंदर सन्देश.

    ReplyDelete

  7. अकेले जीना चाहती हूँ
    बची - खुची साँसों को
    हो सकता है...?
    तुम्हे मुक्त करके
    मैं भी मुक्ति पा जाऊं...

    दिल का दर्द लिए सुन्दर अभिव्यक्ति ,
    बहुत सुन्दर भाव
    नई पोस्ट :" अहंकार " http://kpk-vichar.blogspot.in

    ReplyDelete

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top