इन्द्रधनुष से लेकर सात रंग
घोला है इसमें मैंने आठवां रंग - स्नेह का , दुआओं का , आशीषों का
होली की शुभकामनायें ...
रश्मि प्रभा
======================================================================
मैं भेज रहा हूँ तुमको, तुम भी मुझको होली भेजो…
कल रंगों की क्यारी में,
न जाने कितने ही रंग खिलेंगे ?
उस नन्हे सिमटे आँगन में,
न जाने कितने ही रंग गिरेंगे ?
दहलीज़ रंगी होगी कुछ से,
कुछ से दीवारें रंग जाएँगी |
कुछ हथेलियाँ गालों पर तो,
कुछ तुमको भी नहलायेंगी | |
ये रंग पर्व की बात तुम्हारा,
मन मटमैला करती होगी |
जब यादों की नन्ही गुडिया,
श्वेत तर्जनी धरती होगी | |
रोती होगी तुम भी छुपकर,
कमरे के उस कोने में |
जब गुलाल की डली बिखरती,
होगी स्वप्न सलोने में | |
पर दूर यहाँ इस दामन में,
क्या कम यादें बिखरेंगी ?
क्या ये रंग उनसे कम होगा,
जो तुमको कल रंग देंगी ?
उन रंगों की खातिर मुझको,
इस बार वही होली भेजो |
उन यादों में लिपटी उन्हीं,
रंगों की एक डोली भेजो | |
मैं भेज रहा हूँ तुमको , तुम भी मुझको होली भेजो ….
आज यहाँ पर उसी डगर पर,
खड़ा दूर अपने घर से |
नैना हैं किस पर टिकी हुई,
रंग ढूंढ रहीं जाने कब से | |
खाली पिचकारी हाथों में,
अब भी रंगों को तरसे है |
ये दामन ही क्यूँ कोरा है,
जब शहर में सब रंग बरसे हैं ??
इन रंगों से क्या नाता है ?
कोई रंग कहाँ अब भाता है?
छूट गयी अपने रंग की,
वो पिचकारी उन हाथों में |
उन मीठी बिसरी बातों में ,
वो दूर वहीँ उन साथों में | |
उन हाथों की सौगंध तुम्हें, इस बार वही रोली भेजो
मैं भेज रहा हूँ तुमको, तुम भी मुझको होली भेजो
–उपेन्द्र दुबे
http://uljheshabd.wordpress.com/
डायरेक्ट दिल से...
ReplyDeletebadhiyaa
ReplyDeleteअच्छी रचना
ReplyDeleteबहुत खूब ।
ReplyDeleteजब यादों की नन्ही गुडिया,
ReplyDeleteश्वेत तर्जनी धरती होगी | |
रोती होगी तुम भी छुपकर,
कमरे के उस कोने में |
जब गुलाल की डली बिखरती,
होगी स्वप्न सलोने में | |
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति..अनुपम शब्द विन्यास...बहुत बहुत बधाई..
बहुत सुन्दर रचना, होली की शुभकामनाएं.
ReplyDeletebahut sundar..
ReplyDeletehappy holi!!
वाह …………एक रंग ये ही है मोहब्बत का।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया होली गीत
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर रचना! आनन्दित कर गयी!
ReplyDeleteसुन्दर गीत...
ReplyDeleteसादर बधाईयाँ.