सपन तू मत देख रे मन, अगर टूटे ,पीर होगी
तुझे बस वो ही मिलेगा, जो तेरी तकदीर  होगी

नींद में कर बंद आँखें,ख्वाब कितने ही सजा  ले
कल्पनाओं के महल में,हो ख़ुशी,जी भर ,मज़ा ले
पर खुलेगी आँख,होगा ,हकीकत से सामना  जब
आस के विपरीत ही ,अक्सर मिलेगा,हर जना तब
चुभेगी तेरे ह्रदय को,बात हर शमशीर  होगी
सपन तू मत  देख रे मन,अगर टूटे ,पीर   होगी

ना किसी से मोह रख  तू,ना किसी की चाह रखनी
आस तू मत कर किसी से,आस तो है  महा ठगिनी
अपेक्षा जब टूटती है,  तोड़ देती  है ह्रदय को
चक्र ये सब भाग्य का  है,कौन रोकेगा समय को
यूं न मिलने आये कोई,मरोगे तो भीड़  होगी
सपन तू मत देख रे मन,अगर टूटे,पीर होगी 
My Photo
सर्दियों की धूप मनहर,ग्रीष्म  में बदले  तपन में
नहीं दुःख में,ख़ुशी में भी,अश्रु बहते है नयन में
नहीं चिर सुख,नहीं चिर दुःख,जिंदगी के इस सफ़र में
फूल है तो कई कांटे ,भी भरे है ,इस डगर में
रात है ,तो कल सुबह भी,अँधेरे  को चीर होगी
सपन तू मत देख रे मन,अगर टूटे,पीर होगी
 
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
http://ghotoo.wordpress.com/

13 comments:

  1. सपन तू मत देख रे मन, अगर टूटे ,पीर होगी
    तुझे बस वो ही मिलेगा, जो तेरी तकदीर होगी

    बहुत बढ़िया जी ..सपने टूटने से दुःख तो होता ही हैं

    ReplyDelete
  2. अपेक्षा जब टूटती है, तोड़ देती है ह्रदय को
    चक्र ये सब भाग्य का है,कौन रोकेगा समय को
    यूं न मिलने आये कोई,मरोगे तो भीड़ होगी
    क्यूँ होता ऐसा छत अलग-अलग कहानी एक जैसा

    ReplyDelete
  3. ना किसी से मोह रख तू,ना किसी की चाह रखनी
    आस तू मत कर किसी से,आस तो है महा ठगिनी

    बहुत सुन्दर...
    सादर.

    ReplyDelete
  4. बहुत ही बढ़िया रचना है..
    बहुत गहन अभिव्यक्ति..
    :-)

    ReplyDelete
  5. "यूं न मिलने आये कोई,मरोगे तो भीड़ होगी
    सपन तू मत देख रे मन,अगर टूटे,पीर होगी" ....

    जिंदगी का यथार्थ आपने कितनी आसानी से समझा दिया...

    ReplyDelete
  6. यह प्रस्तुति अच्छी लगी।

    ReplyDelete
  7. नहीं चिर सुख,नहीं चिर दुःख,जिंदगी के इस सफ़र में
    फूल है तो कई कांटे ,भी भरे है ,इस डगर में

    bahut sundar geet

    ReplyDelete
  8. वाह!सुन्दर भावपूर्ण रचना।

    "ख्वाब शीशे के हैं किर्चों के सिवा क्या देंगें,
    टूट जाएंगे तो ज़ख्मों के सिवा क्या देंगे।"


    http://sachmein.blogspot.in

    ReplyDelete
  9. ना किसी से मोह रख तू,ना किसी की चाह रखनी
    आस तू मत कर किसी से,आस तो है महा ठगिनी

    जीवन-सूत्रों को दर्शाता सुंदर छंद।

    ReplyDelete
  10. आप सभी को होली की शुभकामनायें

    ReplyDelete

 
Top