मेरा कुत्ता नेता हो गया है
लोगों का चहेता हो गया है
जहाँ भी जाये
जुगत भिड़ा लेता है
भाषण देने लगे
तो जमा देता है
कुत्ता मेरा है --
पर काम आपके भी आ सकता है
मसलन मनचाही जगह
आपकी ट्रांसफर करा सकता है
या पड़ोसियों को
झूठे मुकदमे में फँसा सकता है
आप कहेंगे
फाँक रहा है
इसका कुत्ता है न
इसीलिये हाँक रहा है
मगर झूठी बात नहीं करता हूँ
ऐसा इसीलिए कहता हूँ
क्योंकि पहले मेरा कुत्ता
खाना खाने के बाद
पाँच घंटे के लिए
गायब हो जाता था
फिर वह पाँच पाँच हफ़्‍ते पर आने लगा
और कुछ दिनों बाद तो
पाँच महीने पर आकर खाने लगा
और अब तो बिल्कुल गजब ढाता है
My Photo

खाना खाने के बाद
पाँच साल के लिए गायब हो जाता है
बीच में एक बार भी नहीं आता है
इसीलिए तो कहता हूँ
मेरा कुत्ता नेता हो गया है
लोगों का चहेता हो गया है !

बसंत आर्य  
http://thahakaa.blogspot.in/ 
 

9 comments:

  1. वाह, वाह! शानदार और सटीक

    ReplyDelete
  2. खाना खाने के बाद
    पाँच साल के लिए गायब हो जाता है
    बीच में एक बार भी नहीं आता है
    इसीलिए तो कहता हूँ
    मेरा कुत्ता नेता हो गया है
    लोगों का चहेता हो गया है !
    jai baba banaras...

    ReplyDelete
  3. सही पहचाना आपने...अब वह नेता बन गया है!

    ReplyDelete
  4. वाह!!!
    बहुत बढ़िया...
    सटीक और करारा व्यंग..

    सादर.

    ReplyDelete
  5. बहुत दिनों बाद आपके ब्लॉग पर आया ... सुंदर पोस्ट आप भी इधर मेरे ब्लॉग पर नहीं आये है

    ReplyDelete
  6. हा ..हा ..हा ..बहुत खूब

    ReplyDelete
  7. एकदम सटीक चोट करने वाली रचना..बहुत रोचक :)
    --सुनहरी यादें--

    ---------------------------------

    ReplyDelete
  8. बसंत भैया इत्ता नाराज़ काहे को हो रहे हो?
    नेता को कुत्ता कहके कहे को कुत्तों की इज्ज़त मिट्टी में मिलाने पर तुले हुए हो?

    ReplyDelete
  9. आपका कुत्ता नेता हो गया है .... या कोई नेता ,आपका कुत्ता हो गया है .... ?

    ReplyDelete

 
Top