आदतन जो रिश्ते बनते हैं
आदतन साथ चलते हैं
उनमें कोई बात हो - ज़रूरी नहीं


रश्मि प्रभा
===================================================================
आदतन् …आदतन …।

कभी मै तेरी आदत से परेशान
कभी तेरी आदत मुझसे पशेमान
हमारा रिश्ता भी आदतन था न
रूठ के बिफ़र गया था उस रात

कर गया जान को रूह से जुदा …
अनजाने जब कभी जोड देती हू
तेरे नाम से अपना नाम आदतन
कह देती है रूठी रूह की धडक…।

गुमनाम से शहर के नाराज़ बाशिन्दे
चल कल के नशेमन मे वापस जा देख
वही पर बैठे है परेशानी और पशेमान
साथ मिलकर आदतन् …आदतन …।


गायत्री 

11 comments:

  1. aadat .......jb ho jaye to jati bhi nhi ......uske bina koi shai bhaati bhi nhi ....../

    ReplyDelete
  2. कर गया जान को रूह से जुदा …
    अनजाने जब कभी जोड देती हू
    तेरे नाम से अपना नाम आदतन
    कह देती है रूठी रूह की धडक…।

    आदत भी तो होता जिद्दी ... जो बदलने से बदलता भी नहीं .... !!

    आदतन जो रिश्ते बनते हैं....
    उनक़ा अजांम ये होना ... रूठ के बिफ़र जाना ... ?

    ReplyDelete
  3. आदतन बहुत कुछ घटित हो जाता है...सुन्दर रचना!

    ReplyDelete
  4. ये आदतें ही तो हैं जिनको बदलना मुश्किल हो जाता है ... सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  5. उनमें कोई बात हो - ज़रूरी नहीं....fir bhi ek aadat si hai.

    ReplyDelete
  6. बात ना सही आदत तो है !

    ReplyDelete
  7. आदतें भला कब छूटती हैं।

    ReplyDelete
  8. आदतन ...कुछ बाते जाने अनजाने में भी हो जाती हैं

    ReplyDelete
  9. गुमनाम से शहर के नाराज़ बाशिन्दे
    चल कल के नशेमन मे वापस जा देख
    वही पर बैठे है परेशानी और पशेमान
    साथ मिलकर आदतन् …आदतन …।
    ..बहुत खूब!
    आदत अच्छी हो तो फिर क्या कहने..
    ..सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  10. बहुत उम्दा लिखा है बधाई

    ReplyDelete

 
Top