एक लम्बी यात्रा करनी है....
हमारे वक्त में जो मासूमियत हुआ करती थी
उसके बीज ढूंढने हैं...
रात को जब सब नींद के आगोश में होंगे
तब हर आँगन में एक बीज लगाउंगी
ख्वाहिश है ,
...ओस की नमी से पनपी,
भोर की पहली किरण से निखरी मासूमियत
हर आँगन में खिलखिलाए
और लम्हों में एक सुकून भर जाए
रश्मि प्रभा
===========================
मरना आसान लेकिन जीना बहुत कठिन
===========================
जिंदगी को क्या कहूँ?
अतीत का खंडहर
या फिर
भविष्य की कल्पना!
भविष्य की आशा में अटका आदमी
उठता, बैठता, काम करता
बड़ी हड़बड़ी में भागता रहता
कुछ निश्चित नहीं किसलिए?
जिंदगी में कितने झूठ
बना लेता है एक आदमी-
लड़का बड़ा होगा, शादी होगी
बच्चे होंगे, धन कमाएगा
नाम रोशन करेगा, खुशहाल रखेगा
और यही सब करते-करते
मर जाता है बेटे के नाम
और बेटा बेटे के लिए
ऐसे ही मरते चले जाते है
एक-दूसरे के नाम पर!
गलत कहते है लोग
की मौत दुस्तर है?
भला मौत में क्या दुस्तरता?
क्षण भर में मर जाते हैं
सबकुछ धरा रह जाता है यहीं
खाली हाथ आया, खाली हाथ गया
जन्म लेता है तो किसी और के हाथ में
और मरता है तो भी किसी दूसरे के हाथ में
बीच की थोड़ी-बहुत घड़ियों में
अपने लिए कितना जी पाता है?
सच में मरना बहुत आसान है
लेकिन जीना बहुत कठिन!
कविता रावत
मैं कविता रावत प्रकृति की धरोहर ताल-तलैयों, शैल-शिखरों की सुरम्य नगरी भोपाल मध्यप्रदेश में निवासरत हूं. मैंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की है तथा वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग, भोपाल में सेवारत हूँ. भोपाल गैस त्रासदी की मार झेलने वाले हजारों में से एक हूँ. ऐसी विषम परिस्थितियों में मेरे अंदर उमड़ी संवेदना से लेखन की शुरुआत हुई. शायद इसीलिए मैं आज आम आदमी के दुःख-दर्द, ख़ुशी-गम को अपने करीब ही पाती हूँ, जैसे वे मेरे अपने ही हैं. लेखन के मध्य से मैं अपने मन/दिल में उमड़ते-घुमड़ते खट्टे-मीठे, अनुभवों व विचारों को बांट पाने में समर्थ हो पा रही हूँ इससे मुझे बहुत आत्मिक शांति मिलती है।
===================================================
बिल्कुल सही कहा ……………मरना तो बहुत आसान है मगर ज़िन्दगी की दुश्वारियों से जूझते हुये ज़िन्दादिली से जीना बहुत ही मुश्किल है।
ReplyDeleteबीच की थोड़ी-बहुत घड़ियों में
ReplyDeleteअपने लिए कितना जी पाता है?
सच में मरना बहुत आसान है
लेकिन जीना बहुत कठिन!
सच बात है अपने लिये कहाँ जी पाता है आदमी। मगर यही जीवन है। अच्छी लगी रचना। कविता जी को बधाई।
batvrikch per hamesha khoobsurat cheezen padhne ko milti hain.yah falta-fulta rahe yahi kamna hai.
ReplyDeleteज़िंदगी की कशमकश को बताती अच्छी रचना ...सच है जीना ही तो मुश्किल है ..
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर शब्द रचना ।
ReplyDeleteसच में मरना बहुत आसान है
ReplyDeleteलेकिन जीना बहुत कठिन!
fir bhi iss kathin kaam ko karna parta hai.........:)
रश्मि जी क्या खूब सज़ाह सुंदर अभिव्यक्ति है ये:-
ReplyDeleteहमारे वक्त में जो मासूमियत हुआ करती थी
उसके बीज ढूंढने हैं...
भई वाह| बधाई स्वीकार करें|
"अपने लिए कितना जी पाता है?"
उफ्फ कितना कुछ कहे डालती है ये पंक्ति| बधाई कविता रावत जी|
बीच की थोड़ी-बहुत घड़ियों में
ReplyDeleteअपने लिए कितना जी पाता है?
सच में मरना बहुत आसान है
लेकिन जीना बहुत कठिन!
दिल की गहराईयो को छूने वाली, गहन संवेदनाओं की बेहद मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति. आभार.
सादर
डोरोथी.
बहुत बढ़िया मन को छू लेने वाली रचनाएं
ReplyDeleteDidi ji prastuti ke liye Aapka bahut bahut aabhar
ReplyDeletebahut marm ko chhu jaane wali rachna... ...adbhut bhadar hai vatvraksh...aabhar
ReplyDeleteकविता जी की कविता बहुत सुन्दर है और एक गहरा सच को उभार रही है ...
ReplyDeleteऔर इस बार दीदी आपकी छोटी सी कविता मुझे बहुत ही प्यारी लगी ... काश ऐसा हो पाता ...
जन्म लेता है तो किसी और के हाथ में
ReplyDeleteऔर मरता है तो भी किसी दूसरे के हाथ में
बीच की थोड़ी-बहुत घड़ियों में
अपने लिए कितना जी पाता है?
सच में मरना बहुत आसान है
लेकिन जीना बहुत कठिन!...
जीवन की सच्चाई का बहुत सुन्दर और भावपूर्ण चित्रण..सच ही कहा है कि आदमी अपने लिए कहाँ जी पता है..जीवन के संग्राम में परिवार के लिए संघर्ष करते हुए वह भूल जाता है कि उसको भी जीना था और उसका भी एक जीवन है,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.और अंत में लगने लगता है कि जीने के लिए संघर्ष कितना कठिन था और अंत में कुछ नहीं मिला, इस से तो मरना बहुत आसान है. सुन्दर रचना के लिए बधाई
दोनों ही कविताएँ बहुत-बहुत गहरी तथा मन को छू जाने वाली हैं...
ReplyDeleteबेहतरीन अभिव्यक्ति...................
ReplyDeleteबहुत सुन्दर और सच्चाई को समेटती रचना ।
ReplyDeleteजीवन का यथार्थ दर्शाती सुन्दर अभिव्यक्ति.
ReplyDeleteसच में मरना आसान है जीने के मुकाबले ...!
ReplyDeleteऔर जीवन लेने से मुश्किल है किसी को जीवन देना भी !