प्यार के सिरे जहाँ रह जाते हैं
रश्मि प्रभा
Gargi Mishra
उनको जब भी पाना हो ... वहीँ जाना
जो बचपन के गलियारे में रह जाते हैं
उनको पाने के लिए गुड़िया घर के दरवाज़े खोलना ...
रश्मि प्रभा
======================================================================
मैं वहीँ मिलूंगी... उसी नीले कुँए के पास
मैं वहीं मिलूंगी
जहाँ हम इमली के बीजों से चौघडी खेला करते थे ..
जहाँ मैं बेर तोडा करती थी और तुम अमरुद की डाल पे बैठ के मुझे देखा करते थे..
जहाँ मैं चम्पक की कहानिया पढ़ के तुम्हे सुनती थी और तुम सुन के ठहाके मारा करते थे...
जहाँ हम बैठ के सोचा करते थे की कंचों में तारे क्यूँ दिखाई देते हैं...
मैं वही मिलूंगी
उसी नीले कुँए के पास ...
मैं वहीँ मिलूंगी
जहाँ मखनू अपनी कटी हुई पतंग के मंझे मांगने आ जाया करता था ..
जहाँ मैं परेता पकड़ा करती थी और तुम पतंग उड़ाया करते थे..
जहाँ काकी तुम्हारी भूगोल की कापी और बेलन ले कर आ जाया करती थी..
जहाँ शाम के कोहरे में हम मुह से धुआं निकाला करते थे..
मैं वहीँ मिलूंगी
उसी नीले कुँए के पास ...
मैं वहीँ मिलूंगी
जहाँ हर इतवार को जुलाहे चिलम पिया करते थे..
जहाँ हर मंगल को सरजू पगलिया ढोलक बजाया करती थी..
जहाँ मैं अपनी ओढ़नी और तुम अपनी कमीज़ पे बने फूलों के रंगों को तितलियों के पंखों में ढूँढा करते थे...
जहाँ हरहु साऊ के कबूतर कुँए के चबूतरे पे पड़े गेहूं चुगते थे..
मैं वहीँ मिलूंगी
उसी नीले कुँए के पास ..
मैं वहीँ मिलूंगी
जहाँ एक बार तुम बिना बताये मीना के साथ बेर तोड़ने चले गए थे..
जहाँ मैंने इस बात पे घंटों आँखें सुजायीं थी..
जहाँ तुमने मेरी कापी में गुलमोहर के फूल बनाये थे..
जहाँ सरजू पगलिया ने बड़े लाड से हमें कच्ची कैरियां दी थीं..
मैं वहीँ मिलूंगी
उसी नीले कुँए के पास ...
मैं वहीँ मिलूंगी
जहाँ दूर से रेलगाड़ी दिखाई देती थी और हम उसे देख के खुश हो जाया करते थे ..
जहाँ नीले कुँए में झाँक कर हम दोनों एक दूसरे का नाम जोर जोर से पुकारा करते थे ..
जहाँ मैंने तुमसे कहा था अब माँ मुझे सजने सवरने को कहती है..
जहाँ तुमने मुझे पानी वाले रंग से बिंदिया लगायी थी..
मैं वहीँ मिलूंगी
उसी नीले कुँए के पास ...
मैं वहीँ मिलूंगी
जहाँ शायद आज भी उस कुँए की दीवारों में हमारे नाम गूंजते होंगे..
जहाँ आज कोई बूढी पगलिया दिन में अमरुद बेचती होगी
जहाँ इमली के बीज अब पेड़ बन गए होंगे..
जहाँ काकी मखनू के लड़के को हमारी कहानियां सुनती होगी....
मैं वहीँ मिलूंगी
उसी नीले कुँए के पास....
इमली और कंचे लाना न भूलना....
Gargi Mishra
कुछ यादें सहेजने के लिये ही होती हैं।
ReplyDeleteयादों में इमली का पेड़ और कंचे ..खूबसूरत अभिव्यक्ति
ReplyDeleteवाह बहुत खूब ....बचपन की यादे हमेशा साथ रहती हैं
ReplyDeleteहर मन में यादों का एक अनमोल खजाना है जो उसे जीवन के पथ पर पाथेय की तरह बल देता है...
ReplyDeleteयादें याद आती हैं
ReplyDeleteप्यार के सिरे जहाँ रह जाते हैं
ReplyDeleteउनको जब भी पाना हो ... वहीँ जाना
बेहतरीन प्रस्तुति
कल 01/02/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है, कैसे कह दूं उसी शख़्स से नफ़रत है मुझे !
धन्यवाद!
khubsurat yaad.........
ReplyDeleteKuhuk kuhuk kar bachpan ki yaderuk jati neele kuen ke pas
ReplyDeleteMAI WAHI MILUNGI USI NEELE KUEN KE PAS
YADON KE KHOOBSURAT SAFAR PAR ACHHI ABHIWAKTI-
यादें तो यादें हैं जो भूलाये नही भूलती..बहुत सुन्दर...
ReplyDeleteअपने बचपन को याद करने का मौका मिला शुक्रिया
ReplyDeleteबेहतरीन!
ReplyDeleteसादर
यादें....
ReplyDeleteये खजाना कभी लुटता नहीं..
सुन्दर रचना...
सुन्दर प्रस्तुति..
यादें जहाँ से चलती है , वही सबसे ज्यादा याद आती हैं !
ReplyDeleteखूबसूरत यादें !
यादों की उष्मा!! सुन्दर प्रस्तुति
ReplyDeleteबड़ी प्यारी रचना...
ReplyDeleteहार्दिक बधाई...
shiddat se saheji gayee yaden..
ReplyDeleteबेजोड़ भावाभियक्ति....
ReplyDeleteबचपन की स्मृतियाँ ही हैं जो अंतिम साँस तक साथ देती हैं. सुन्दर कविता....
ReplyDeletehaan shayad us neele kuyen ke paas zindagi raah dekh rahi ho, ek baar zaroor milna zindagi se yaadon se...bahut pyari rachna.
ReplyDelete