रेत पर निशान तुम्हारे पैरों के
मैं चलती रही उसी पे अनवरत
अब है जाना,
ये निशान मेरे हो गए हैं !
अनुसरण किया था जिनकी राहों का
उनकी राहें अब
मेरी हो गई हैं,
साईं तुझको कहूं या कहूँ ख़ुद को
मैं तो जन्मों से साईंमय हो गई !



रश्मि प्रभा




==============================================

यज्ञ

यज्ञ भीतर चल रहा है
श्वास समिधा बन संवरती
प्रीत जगती की सुलगती
मोह कितना छल रहा था,
सहज सुख अब पल रहा है !


मंत्र भी गूजें अहर्निश
ज्योति माला है समर्पित
कामना ज्वर जल रहा था,
अहम मिथ्या गल रहा है !


अनवरत यह यज्ञ चलता
प्राण दीपक नित्य जलता
पास न कुछ हल रहा था,
उम्र सूरज ढल रहा है !


खोजता था मन युगों से
छल मिला स्वर्ण मृगों से
व्यर्थ भीतर मल रहा था
परम सत्य पल रहा है !


चाह थी नीले गगन की
मृत्यू देखी हर सपन की
स्नेह घृत भी डल रहा था
द्वैत अब तो खल रहा है !
अनिता निहालानी
पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से असम में निवास, पहले उत्तरप्रदेश में पली बढ़ी . तीन पुस्तकें कविताओं की प्रकाशित हुई हैं.इन्टरनेट पर अभी कुछ ही दिनों से लिखना शुरू किया है.

18 comments:

  1. सुन्दर रचना ..
    यज्ञ भीतर चल रहा है..अद्भुत

    ReplyDelete
  2. adbhut hai yagya... bahut hi achhi rachna...lay aisi ki klisht shabd (mere liye) hone ke baawazood rachna jabaan par fisalti gayi... :)

    ReplyDelete
  3. अंतर्मन के कहीं भीतर विराजती पवित्रस्थली उपासना के उजास से आलोकित है, जबकि बाहर अंधेरों की बयार चल रही है, जिसके मायाजाल में उलझे मन की बैचेनी और व्यथा को बेहद खूबसूरती से उकेरा गया है.आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  4. बहुत ही खूबसूरती से हर शब्‍द प्रस्‍तु‍त हुआ है इस रचना में अनुपम ...।

    ReplyDelete
  5. अनवरत यह यज्ञ चलता
    प्राण दीपक नित्य जलता
    पास न कुछ हल रहा था,
    उम्र सूरज ढल रहा है ।

    इस सुंदर और भावमयी रचना को प्रस्तुत करने के लिए बघाई।

    ReplyDelete
  6. अनीता जी तो बेहतरीन कविता लिखी है ... जितना सुन्दर भाषा का प्रयोग है ... उतने ही गहरे भाव ...

    और दीदी, आपकी कविता भी बहुत सुन्दर है ... समर्पण के भाव से भरपूर ..

    ReplyDelete
  7. एक ही शब्द -बेहतरीन

    ReplyDelete
  8. अनीता जी की रचना बहुत अच्छी रही.
    और आपने भी बहुत अच्छा लिखा है.

    ReplyDelete
  9. खोजता था मन युगों से
    छल मिला स्वर्ण मृगों से
    भीतर चलते यज्ञ से आत्मिक शुद्धि का एहसास तो होगा ही
    बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  10. बहुत ही भावभरी रचना।

    ReplyDelete
  11. अनिताजी की अप्रतिम कविता से यज्ञ की पवित्रता का अहसास होता है | बधाई |

    ReplyDelete
  12. अद्भुत यज्ञ ..
    चाह थी नीले गगन की
    मृत्यू देखी हर सपन की
    स्नेह घृत भी डल रहा था
    द्वैत अब तो खल रहा है

    बहुत सुन्दर रचना ..हर पंक्ति गहन अर्थ वाली

    ReplyDelete
  13. "चाह थी नीले गगन की
    मृत्यू देखी हर सपन की
    स्नेह घृत भी डल रहा था
    द्वैत अब तो खल रहा है"
    आदरणीय दीदी,
    अनीता जी की इस कविता ने अनायास ही महान छायावादी कवियित्री महादेवी वर्मा जी की याद जेहन में ताजा कर दी है.एक यज्ञ जो निरंतर जारी है वही जीवन को दिशा देता है.ख़ूबसूरत रचना .

    ReplyDelete
  14. सबसे महत्त्व पूर्ण तो अंतस का यग्य है ... लाजवाब रचना है ...

    ReplyDelete
  15. सुन्दर रचना अन्तस का यग्य ऐसे ही चलता रहे। अनीता जी को बधाई।

    ReplyDelete
  16. सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ शानदार रचना लिखा है आपने! बधाई!

    ReplyDelete

 
Top