डा० हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियाँ है

"......किंतु इसका अर्थ क्या है,
खड्ग ले मानव खड़ा है,
स्वयं उर में घाव करता,
स्वयं घट में रक्त भरता,
और अपना रक्त अपने आप करता पान।
आज निर्मम हो गया इंसान।"


रश्मि प्रभा






===================
!! हमारा निर्णय !!
===================

वो एक निर्णय
क्या हमारा जीवन बदल देगा?
क्या हम अच्छे पड़ोसी नहीं रहेंगे?
क्या हमारी दोस्ती इसी एक निर्णय पर टिकी है?
क्या इस बार
दीवाली पर हम एक दूसरे के घर नहीं जाएंगे?
ईद में गले नहीं मिलेंगे?
अब अयोध्या में केवल शंख के स्वर सुनाई देंगे ?
केवल अज़ान गूंजेगी?
क्या होगा ?किसी को नहीं मालूम
लेकिन
हमें ये तो मालूम है कि
बचाने वाला मारने वाले से बड़ा होता है
हमें ये तो ज्ञात है कि
शांति ,अमन ,चैन
जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकताएं हैं
इन के बिना हमारा जीवन ही बेकार है
इस लिए
निर्णय कोई भी हो
किसी के पक्ष में हो
हमें आपा नहीं खोना है
वहां शंख के स्वर सुने जाएं
या
अज़ान गूंजे
होगी तो इबादत ही
भगवान राम तो सब के
हृदय में वास करते हैं
उन की महत्ता पर या
नमाज़ की पाकीज़गी पर
एक निर्णय का क्या प्रभाव
हो सकता है?
निर्णय
कुछ भी हो
हमें तो अपनी गंगा -जमनी संस्कृति
की रक्षा करनी है
क्योंकि
यही तो हमारी पहचान है
हमारे देश में शांति हो
सद्भावना बनी रहे
बस यही
हमारा निर्णय
होना चाहिये
इस्मत जैदी

zaidiismat@gmail.com

19 comments:

  1. वहां शंख के स्वर सुने जाएं
    या
    अज़ान गूंजे
    होगी तो इबादत ही

    बहुत ही मासूम अहसास पिरोते शब्‍द...अनुपम रचना प्रस्‍तुति के लिये आभार ।

    ReplyDelete
  2. वाह... इतनी सुन्दर कल्पना को तो सच में पूर्ण होना चाहिए...
    और हरिवंश जी कि तो कोई बात ही नहीं है...
    amazing...

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद रश्मि जी अपने इस साहित्यिक ब्लॉग पर मुझे स्थान देने के लिये

    हरिवंश जी के लिये कुछ कह सकूं इतनी सामर्थ्य नहीं है
    सदा जी और पूजा जी धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. अज़ान गूंजे
    होगी तो इबादत ही
    भगवान राम तो सब के
    हृदय में वास करते हैं
    उन की महत्ता पर या
    नमाज़ की पाकीज़गी पर
    एक निर्णय का क्या प्रभाव
    हो सकता है?


    बहुत अच्छी सोचा को दर्शाती ....यह सब बातें सियासत तक ही हैं ....वर्ना राम और रहीम तो सबके दिल में हैं

    ReplyDelete
  5. धर्म कोई भी हो और धार्मिक ग्रंथो में कुछ भी लिखा हो ... हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हम सबसे पहले इंसान हैं और इंसानियत ही हमारा धर्म है ... हिंदू, मुस्लमान या सीख इसी तो हम बाद में बने हैं ...
    शांति का सन्देश देती रचना बहुत सुन्दर है ... अँधेरे को भूलकर हमें रौशनी की तरफ रुख करना चाहिए ... इसी बात को बड़ी सुन्दर ढंग से बताई गई है ...

    ReplyDelete
  6. कुछ भी होने से पहले हम अच्छे इंसान है ....
    सार्थक सन्देश देती कविता ...
    आभार !

    ReplyDelete
  7. मेम ,
    प्रणाम !
    बेहद ही सधे हुए शब्दों में अपनी काव्य अभिव्यक्ति हम तक पहुचाई , अच्छी रचना के लिए साधुवाद .
    सादर

    ReplyDelete
  8. बड़ा अच्छा निर्णय लिया। बधाई!

    ReplyDelete
  9. हमारे देश में शांति हो
    सद्भावना बनी रहे
    बस यही
    हमारा निर्णय

    बस यही होना चाहिये ……………आम इंसान यही तो चाहता है……………।एक बेहद उम्दा अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर संदेस देती कविता |

    ReplyDelete
  11. सदभावना से रची बसी कविता ..सही दिशा दिखाती हुई.बहुत सुन्दर.

    ReplyDelete
  12. सुन्दर सन्देश देती हुई लाजवाब कविता! बेहतरीन प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  13. साहित्य के पन्नों पर
    स्वर्णिम शब्द .......
    शुभ सन्देश ....
    अनुपम,
    संग्रहणीय कृति .

    ReplyDelete
  14. बहुत बढ़िया रचना। बधाई।

    ReplyDelete
  15. वहां शंख के स्वर सुने जाएं
    या
    अज़ान गूंजे
    होगी तो इबादत ही
    ज़ैदी जी ! अगर अक्ल के दुश्मन ये बात समझ जायें तो शायद सब झगडे मिट जायें। अधिकतर लोग ऐसा ही सोचते हैं। आनन्द आ गया ये पँक्तियाँ पढ कर मुझे भी कोई फर्क नही पडता। मेरे दिल मे तो अल्लाह भी है और राम भी। बधाई इस रचना के लिये।

    ReplyDelete
  16. एकता और भाईचारे के लिए बहुत अच्छा संदेश.

    ReplyDelete
  17. प्रोत्साहन के लिये आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया

    ReplyDelete

 
Top