हम सभी विकसित होना चाहते हैं
पर कैसा विकास
किस ढंग से .........
क्या विकास के नाम पर
हम विनाश की ओर अग्रसर नहीं हो रहे ?

रश्मि प्रभा



=========================================================
हमें गर्व है कि हम विकसित हो रहे हैं.....

विकास के कौटिल्य ने चाहा
कि बेहद ख़ूबसूरत हों फूल
खिलें,
पहले से भी अधिक /
और एक दिन.........
सचमुच, ऐसा हो गया.......
परन्तु कीमत ले ली इसकी.......
चुरा ली सुगंध,
पी गया मकरंद
घोल दिया विष ......सारे उपवन में /
कलियाँ ,
विषकन्या सी खिलकर झूम उठीं
झूम गए हम भी
बन गए विषमानव /
ऑक्सीटोसिन पोषित सब्जियों के साथ
कीटनाशकों से संरक्षित अनाज की रोटी
और पीकर नकली दूध .........
बड़ी निर्ममता से ......नपुंसक बन गए हम भी /
इतने नपुंसक ......
कि खरीदकर खाते हैं विष
और उफ़ तक नहीं करते /
विषाक्त धरती बाँझ होने लगी है......
कैंसर,
आमंत्रित अतिथि बन रहे हैं
और हमें गर्व है .....
कि हम विकसित हो रहे हैं /

कौशलेन्द्र


................यही नाम है मेरा,
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार और राजस्थान में शिक्षा / पेशे से चिकित्सक / रुचि साहित्य में / समस्याओं का समाधान भारतीय संगीत में खोजने का प्रयास /बस इतना ही परिचय है मेरा .....

18 comments:

  1. करारी चोट करती अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  2. बड़ा ही सटीक लिया है....साधुवाद.

    ReplyDelete
  3. लिखने का अंदाज़ बहुत ही सुन्दर है या यूँ कह सकता हूँ निर्द्वंद कि लेखनी में धार है ... हालाँकि विषय वास्तु से शायद मैं पूरी तरह से सहमत नहीं हूँ ...
    विकास से केवल नुक्सान ही हुआ है ऐसा तो नहीं ... खैर ये तो अपनी अपनी सोच है ...
    ये पंक्तियाँ काफी असरदार है :
    ऑक्सीटोसिन पोषित सब्जियों के साथ
    कीटनाशकों से संरक्षित अनाज की रोटी
    और पीकर नकली दूध .........
    बड़ी निर्ममता से ......नपुंसक बन गए हम भी /

    ReplyDelete
  4. "इतने नपुंसक ......
    कि खरीदकर खाते हैं विष
    और उफ़ तक नहीं करते /
    विषाक्त धरती बाँझ होने लगी है......
    कैंसर,
    आमंत्रित अतिथि बन रहे हैं
    और हमें गर्व है .....
    कि हम विकसित हो रहे हैं"
    प्रिय कौशलेन्द्र जी,दीदी के वटवृक्ष के नीचे आपको पाकर लगा मेरी भावनाओं को स्वर मिल गए है.जिन बातों को आप इतनी बेबाकी से कह गए उसके बारे में हमारी तरह ढेरों लोग आज भी सोचते है .बस जरूरत ऐसे लोगों को एक मंच पर लाने और स्थापित नाकारा और भ्रष्ट तंत्र के विरुद्ध खड़ा होने की. सामाजिक सरोकारों का बेहतरीन नमूना है आपकी यह रचना. सुंदर से अधिक सटीक एवं सामयिक.बधाई.

    ReplyDelete
  5. behad aakrshak aur satik andaaz........aapki lekhni me dhaar hai....dhanyawaad

    ReplyDelete
  6. behad aakrshak aur satik andaaz........aapki lekhni me dhaar hai....dhanyawaad

    ReplyDelete
  7. सुन्‍दर एवं सटीक लेखन के लिये बधाई ।

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. भाई कौशलेंद्र जी जैसे कभी कभी सहवाग पहले गेंद पर ही सिक्सर लगा देता है, कुछ कुछ ऐसी ही शुरआत है आपकी इस मनोहारी काव्य प्रस्तुति की| बहुत बहुत बधाई सर जी|

    रश्मि जी आपको भी बहुत बहुत बधाई इस सुंदर कविता के साथ आपकी टिप्पणी रूपी संक्षिप्त पर सारगर्भित कविता सहित स-संदेश चित्र के लिए|

    ReplyDelete
  10. कैंसर,
    आमंत्रित अतिथि बन रहे हैं
    और हमें गर्व है .....
    कि हम विकसित हो रहे हैं /
    यही तो विडम्बना है ... विकास की अवधारणा शायद बदल गई है.
    सुन्दर रचना .. सामयिक

    ReplyDelete
  11. आज के विकास को बहुत ही धर से परिभाषित किया है |

    ReplyDelete
  12. मैं शर्मिन्दा हूँ ....बेहद शर्मिन्दा ! आज अचानक इधर नज़र पडी .........शायद उस समय किसी व्यस्तता के कारण इधर आना नहीं हो सका होगा ........क्षमाप्रार्थना के साथ आप सभी का आभार. बस यूं ही स्नेह बनाए रखियेगा. एक बार पुनः आभार आप सबका और रश्मि जी का भी !

    ReplyDelete

 
Top