ज़िन्दगी के संकरे रास्तों पर
यथार्थ के कंकड़ इतने नुकीले होते हैं
कि मायूस एहसास हाथ से छूटने लगते हैं ....




रश्मि प्रभा

====================================================================
मोहभंग....

प्रेम कविताओं के बीच के
संक्षिप्त अंतराल में
याद आती रही
बच्चों की फीस
घर का राशन
पेट्रोल के दाम
मां की दवा
पिता का इलाज
पत्नी की फटी साड़ियां
अपने पुराने गल चुके जूते
दफ्तर के दोस्तों से लिया गया
उधार
गली का बनिया
बॉस का गुस्सा
कागज़ों के बढ़ते दाम
प्रकाशक की अकड़
और फिर स्याही
हल्की पड़ने लगी
कलम रुक के चलने लगी
और
एक दिन घर पर
खिलौने की ज़िद करते
अपने बच्चे को
पीटने के बाद
उसने तय किया
कि अब वो प्रेम कविताएं
नहीं लिखेगा....






मयंक सक्सेना

14 comments:

  1. कितनी सच्चाई से आपने बात कह डाली...प्रेम जमीनी हकीकत पर उधड़ने लगता है...

    ReplyDelete
  2. मन की सहजता जीवन की कठिनाईयों के आगे कभी कभी असहज हो जाती है ....किन्तु ये क्षणिक ही होता है ...प्रेम ऐसा भाव है जो आपको छोड़ कर कहीं जायेगा नहीं .....आप भले ही थोड़ी देर को उसे छोड़ दें ...
    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति है ...
    बधाई ..एवं शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  3. बहुत कुछ कह दिया.अब क्या प्रेम और क्या कविता सीधे जमीन पटक दिया. भावमयी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  4. रश्मि और मयंक जी अभिवादन ..सार्थक रचना सुन्दर मूल भाव ..एक एक शब्द जीवन का यथार्थ दिखाते ...मन को छू गये ....धन्यवाद
    भ्रमर ५

    मां की दवा
    पिता का इलाज
    पत्नी की फटी साड़ियां
    अपने पुराने गल चुके जूते
    दफ्तर के दोस्तों से लिया गया
    उधार
    गली का बनिया
    बॉस का गुस्सा

    ReplyDelete
  5. truth of life...really...all happens simultaneously//

    ReplyDelete
  6. कुछ कच्ची-सच्ची कलिया, मखमली ख्वाब बुनती हैं.
    जीवन की कड़वी सच्चाईयां उन्हें शीशे सा तोड़ देती हैं.
    इन दों द्वंदों के बीच, असहाय, अत्प्रभ खड़ा मैं.
    सोचता हूँ, जिधर दिमाग चाहे उधर जाऊ.
    या जिधर दिल धडके उधर जाऊ.
    अभी अभी आँखों से कुछ पानी
    लाल रंग लिए ढलका हैं.
    अभी अभी, अलसुबह कोई ख्वाब फिर टुटा हैं.
    अभी अभी कोई मुझमे में ही, मुझसे फिर रूठा हैं.

    This is duality of life. One end hopeless, other end full of potential. Life is balance in between.....

    ReplyDelete
  7. jo kahana tha kah dala aap ki kavitha may
    sundar

    ReplyDelete
  8. सशक्त अभिव्यक्ति!!
    शानदार प्रस्तुति

    ReplyDelete
  9. this is fine one , better effort .
    thanks .

    ReplyDelete
  10. अपने आसपास स्पंदित होती रचना...
    सशक्त अभिव्यक्ति...
    सादर...

    ReplyDelete
  11. सच्ची और सशक्त रचना
    बहुत बढ़िया !!

    ReplyDelete
  12. प्रेम खूबसूरत एहसास है , मगर जीवन तो दाल रोटी से चलता है !
    तल्ख़ सच्चाई ...

    ReplyDelete

 
Top