मिट्टी के चूल्हे पर
शर्मीली आँखों का तवा रख
ख़्वाबों की रोटियाँ सेंक ली है
लरज़ते ख्यालों की सब्जी में
प्यार का तड़का लगाया है
उसके आने की खुशबू
हवाओं में फैली है
इंतज़ार की अवधि को
जायकेदार नमक के साथ
कुरमुरा बनाया है
मनुहार की चाशनी
उसे रोक ही लेगी ... और कहेगी प्यार के इस ख़ास दिन को ख़ास ही रहने दो ...



रश्मि प्रभा


===============================================================
वेलेंटाइन डे


वेलेंटाइन डे
शब्द विदेशी
याद भी विदेशी
लेकिन एक साधारण दिन में असाधारण अहसास
वो भी बिलकुल देशी...
क्योंकि मोहब्बत का
प्रेम का, प्यार का साथ
देता है खुबसूरत विश्वास.....
एक दूसरे के प्रति चाहत हो जाती है उस दिन खास...

वैसे ये मुआ प्रेम है क्या?
हमारी देशी सोच कहती है
सब कुछ समर्पित कर देना
बिना सोचे सब कुछ खो देना
और फिर चहकते रहना.
किसी दूसरे के लिए सिर्फ जीना....है न...

प्रेम - अपने अन्दर
समेटे रखता है पूरी कायनात
जिंदगी की अनगिनत सच्चाई
होती है उस में लिपटी..
ये है वीरान जिंदगी में
खिला ऐसा फुल
जो महकाता है ब्रह्माण्ड

पर हाँ! इस खास दिन का प्रेम
बन गया ग्लोबल प्रेम
क्यूंकि इस प्रेम में उपस्थित
सेक्स व देहिक सोंदर्य
हो गया है लौकिक और फिजिकल !!

अगर इस दिन
हो जाए हमारी सोच निर्मल
बन जाये हमारा प्यार पवित्र गंगा जल
बिलकुल कोमल जैसे नदी की कल कल...
फिर हमारा कथन
होगा सच्चा चरितार्थ करता हुआ
"यू आर माय वैलेंटाइन ..."


[shimla+trip...18-20.4.08+091.jpg]



मुकेश कुमार

30 comments:

  1. वाह। बेहतरीन प्रस्‍तुति।
    प्रेम को लेकर मेरी एक पोस्‍ट पर नजर डालें और अपने विचार वहां रखें तो अच्‍छा लगेगा।

    ReplyDelete
  2. सब कुछ समर्पित कर देना
    बिना सोचे सब कुछ खो देना
    और फिर चहकते रहना.
    किसी दूसरे के लिए सिर्फ जीना....है न...

    दूसरे के प्रति समर्पण ही मुहब्बत है ...खूबसूरत अभिव्यक्ति ...


    जायकेदार नमक के साथ
    कुरमुरा बनाया है
    मनुहार की चाशनी
    उसे रोक ही लेगी ... और कहेगी प्यार के इस ख़ास दिन को ख़ास ही रहने दो ...

    कुछ खास है :):)

    ReplyDelete
  3. मनुहार की चाशनी
    उसे रोक ही लेगी ... और कहेगी प्यार के इस ख़ास दिन को ख़ास ही रहने दो
    वाह क्या बात है सुन्दर रचना
    अगर इस दिन
    हो जाए हमारी सोच निर्मल
    बन जाये हमारा प्यार पवित्र गंगा जल
    बिलकुल कोमल जैसे नदी की कल कल...
    फिर हमारा कथन
    होगा सच्चा चरितार्थ करता हुआ
    "यू आर माय वैलेंटाइन ..."
    महेश जी ने भी बहुत सुन्दर सार्थक सन्देश दिया है। बधाई।

    ReplyDelete
  4. आपकी रचना बहुत सुन्दर और सारगर्भित है,बधाईयाँ !

    ReplyDelete
  5. प्रेरक सन्देश...

    ReplyDelete
  6. वाह ...बहुत खूब बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  7. वाह क्या समय् अनुकूल रचना है..बहुत बढ़िया.

    ReplyDelete
  8. रश्मि दी, सही में इस खास दिन को खास ही रहने देना चाहिए. और मनोज जी की निर्मल सोच वाकई में निर्मल और अद्भुत है. जब सदियों से गंगा पवित्र मानी जाती है तो प्रेम की गंगा अब भी हर जगह बहती है और पवित्र पावन तो है ही.

    ReplyDelete
  9. वैसे ये मुआ प्रेम है क्या ?
    हमारी देशी सोच कहती है
    सब कुछ समर्पित कर देना
    ...................................
    बहुत सुन्दर ..भावपूर्ण ....सार्थक कवितायें

    ReplyDelete
  10. मिटटी का चुल्हा
    आँखों का तवा
    ख्वाबों की रोटियां,

    वाह! क्या बात है!

    ReplyDelete
  11. मुकेश जी की रचना बहुत सुन्दर है और आपकी भूमिका की तो कोई जवाब नहीं है ...

    ReplyDelete
  12. आपकी रचना बहुत सुन्दर और सारगर्भित है,बधाईयाँ !

    ReplyDelete
  13. मुकेश भाई की कवितायेँ सदैव ही प्रभावित करती हैं.. इसी क्रम में एक और सुन्दर कविता... प्रेम को प्रेम के पर्व पर सुन्दरता से अभिव्यक्त किया गया है... बहुत सुन्दर...

    ReplyDelete
  14. अगर इस दिन
    हो जाए हमारी सोच निर्मल
    बन जाये हमारा प्यार पवित्र गंगा जल
    बिलकुल कोमल जैसे नदी की कल कल...
    फिर हमारा कथन
    होगा सच्चा चरितार्थ करता हुआ
    "यू आर माय वैलेंटाइन ...
    बहुत सुन्दर सार्थक सन्देश... .... बधाई।

    ReplyDelete
  15. कहना अनुचित न होगा कि,आखिर,

    पुरुष के हृदय का रास्ता जाता उसके पेट से ही होकर है!

    आदर सहित!

    ReplyDelete
  16. रश्मि जी आपके बनाए भोजन के जायके का तो कोई ज़वाब हो ही नहीं सकता...

    प्रेम - अपने अन्दर
    समेटे रखता है पूरी कायनात
    जिंदगी की अनगिनत सच्चाई
    होती है उस में लिपटी.

    प्रेम का बहुत सुन्दर अहसास..बहुत सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  17. इंतज़ार की अवधि को
    जायकेदार नमक के साथ
    कुरमुरा बनाया है
    मनुहार की चाशनी
    उसे रोक ही लेगी ... और कहेगी प्यार के इस ख़ास दिन को ख़ास ही रहने दो ...

    आद.रश्मि जी,
    प्यार का खबसूरत रंग अभिव्यक्ति के नए अंदाज़ में ढलकर और भी खूबसूरत हो गया है !

    ReplyDelete
  18. रश्मि जी आपने अपनी कविता में अद्भुत प्रयोग किए हैं-चमत्‍कृत कर रहे हैं शब्‍द।

    ReplyDelete
  19. आपको मेरी प्यार भरी शुभकामनायें

    ReplyDelete
  20. अगर इस दिन
    हो जाए हमारी सोच निर्मल
    बन जाये हमारा प्यार पवित्र गंगा जल
    बिलकुल कोमल जैसे नदी की कल कल...
    फिर हमारा कथन
    होगा सच्चा चरितार्थ करता हुआ
    "यू आर माय वैलेंटाइन ...
    बहुत सुन्दर सार्थक सन्देश... .... बधाई।

    आपको मेरी प्यार भरी शुभकामनायें

    ReplyDelete
  21. bahut achhi rachna, is soch ko lekar sab chle fir kya baat ho...jyoti se jyoti jalaate chalo prem ki ganga bahate chalo, bahut badhai aur shubhkaamnaayen.

    ReplyDelete
  22. on ORKUT:

    INDU PURI GOSWAMI:
    जो भी है ये दिन प्यार का संदेश देता है.माने ना मने कम से कम इस दिन तो हर व्यक्ति इस खूबसूरत भाव को याद करता ही है. मेरे लिए प्यार सदा ईश्वर का दूसरा नाम रहा है इसलिए मैं हर दिन को वेलेंटाइन डे ही समझ कर जीती हूँ.
    क्या करू?ऐसीच हूँ मैं तो.
    तुम्हारी कविता भी यही सब कह रही है.है ना?

    ReplyDelete

 
Top