नामों की गुत्थियों में उलझा मन
और तुम
तुम खुद में एक पहचान हो 
हर नाम से परे .............
रश्मि प्रभा



=============================================================
कविता : धरा, आकाश और वायु

कभी,
सोचता हूँ कि
तुम्हें कुछ और नाम दूँ
शायद धरा
लेकिन तुम जितना सह लेती हो
अनकहे रिश्तों का दर्द /
रीते मन में सालती हो टीस /
तुम धरा तो नही हो सकती

सोचता हूँ,
तुम्हें पुकारू आकाश कभी
लेकिन देखता हूँ
तुम्हारी आँखों में
सितारों से कहीं ज्यादा आँसू हैं /
दामन में इतनी सिलवटें कि
दामिनी गुम हो जाये कहीं अपनी चमक खो कर
तुम आकाश तो नहीं हो सकती
जो इतराता है
अपने मुट्ठी भर सितारों पर
या चाँद के एक टुकड़े पर

सोचता हूँ,
तुम्हें वायु का नाम दूँ
तुम घुली रहती हो मेरे ख्यालों में
किसी भी आकार में ढली हुई
लेकिन तुम
अपने साथ केवल पराग ही नहीं ले जाती हो
हवा की तरह
और छॊड़ देती हो अपने हाल पर
तुम अपने संग लिये जाती हो
संस्कृति / संस्कारों की बेल
और पोषती हो उसे
तिल-तिल सूखते हुये
नहीं ,
तुम वायु भी नहीं हो सकती

मैं,
सोचता हूँ
किसी दिन शायद तुम्हें दे पाऊं
कोई नाम
एकदम जुदा सा
जो तुम्हें परिभाषित करता हो
जैसा मैं देखता हूँ
मैं,
तुम पर नहीं थोपना चाहता
कोई पहचान
चाहे फिर वो मेरे नाम की ही क्यों न हो
-----------------------------------------------
[Mukesh_blog_2.jpg]



मुकेश कुमार तिवारी

कुछ अपने बारे में : एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म, जहाँ जरूरतें ज़ेब से बड़ी और समझदारी उम्र से बड़ी होती है। और उस पर चार भाई बहनों में सबसे बड़ा होने के नाते कुछ ज्यादा ही समझदारी का बोझ ढोते जवान हो जाना।
जिन्दगी को करीब से लगभग सभी रंगों में देखा, जहाँ अभावो ने सदा हौसला बढाया कि हासिल करने को और भी मुकाम हैं, सबक हर कदम पर याद रहा।

कविता मुझे लगातार उर्जा देती है और अपनी मुश्किलों से जूझने का हौंसला भी।

(1) " कवितायन " http://tiwarimukesh.blogspot.com

(2) " किताबों के बारास्ता " http://pustakaayan.blogspot.com

स्थानीय पत्र / पत्रिकाओं में प्रकाशन।

पुरूस्कार, सम्मान : (१) हिन्दी वेबसाईट "हिन्द-युग्म" द्वारा "यूनि-कवि" सम्मान॥

(२) काव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान।

18 comments:

  1. तुम खुद में एक पहचान हो
    हर नाम से परे .............
    wah...kitni adbhud soch hai.....kya kahun.....

    ReplyDelete
  2. जो तुम्हें परिभाषित करता हो
    जैसा मैं देखता हूँ
    मैं,
    तुम पर नहीं थोपना चाहता
    कोई पहचान
    चाहे फिर वो मेरे नाम की ही क्यों न हो
    bahut khoobsurti se likhe hain aap
    man tak pahoonch gayee hai....

    ReplyDelete
  3. इतनी खूबियों के बाद नाम की दरकार ही कहाँ ?
    बहुत खुबसूरत रचना |

    ReplyDelete
  4. तुम अपने संग लिये जाती हो
    संस्कृति / संस्कारों की बेल
    और पोषती हो उसे
    तिल-तिल सूखते हुये
    नहीं ,
    तुम वायु भी नहीं हो सकती
    ...sundar khoobsurat bhavabhivykti ke liye badhai

    ReplyDelete
  5. नामों की गुत्थियों में उलझा मन
    और तुम
    तुम खुद में एक पहचान हो
    हर नाम से परे .............


    एकदम जुदा सा
    जो तुम्हें परिभाषित करता हो
    जैसा मैं देखता हूँ

    aaj ke VATVRISH PAR shabd hi nahin hain tareef ke liye -
    bahut sunder Rashmi ji aapke shabd bhi aur Mukesh ji ki kavita bhi ...
    magical expression ...simply superb.
    मैं,
    तुम पर नहीं थोपना चाहता
    कोई पहचान
    चाहे फिर वो मेरे नाम की ही क्यों न हो

    ReplyDelete
  6. बेनामी निःस्वार्थ रिश्ते की बेहतरीन प्रस्तुति !

    ReplyDelete
  7. कभी,
    सोचता हूँ कि
    तुम्हें कुछ और नाम दूँ... bhut hi khubsurat panktiya...

    ReplyDelete
  8. पृथ्वी , आकाश और वायु से भी बढ़कर --स्त्री ही तो है जो मां भी है , बेटी भी , प्रेयसी भी और पत्नी भी ।
    बहुत सुन्दर रचना ।

    ReplyDelete
  9. कभी,
    सोचता हूँ कि
    तुम्हें कुछ और नाम दूँ
    शायद धरा
    लेकिन तुम जितना सह लेती हो
    अनकहे रिश्तों का दर्द /
    रीते मन में सालती हो टीस /
    तुम धरा तो नही हो सकती

    ye hi to aisa gun hai jo shayad ishwar ne purush se adhik mahila ko diya hai ,,,,,,bahut sundar !
    pooree kavita hi badhiya hai lekin ye bhi sach hai ki use koi nam nahin de sakte ham, kyonki alag alag samay men wo alag alag roop aur mansik sthiti men hoti hai
    bahut sundar !

    ReplyDelete
  10. मुकेश कुमार तिवारी जी की रचना बहुत अच्छी रही.

    और

    नामों की गुत्थियों में उलझा मन
    और तुम
    तुम खुद में एक पहचान हो
    हर नाम से परे...

    लाजवाब रचनाओं में से एक है.

    ReplyDelete
  11. More than Excellent and out standing.
    I have no word for comments. It involve, all three degrees of evaluation in it - great, greater and greatest....

    ReplyDelete
  12. नाम तो स्वयं सीमित होते हैं , केवल झलक दिखाते हैं किसी की। और स्त्रीत्व एक असीम शक्ति -कैसे समाये एक नाम में । बहुत ही अच्छी रचना है । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  13. बेहतरीन काव्य रचना के लिए बधाई स्वीकारे और उत्तरोत्तर श्रेष्ठ काव्य रचे यही शुभकामनाये

    ReplyDelete
  14. तुम खुद में एक पहचान हो
    हर नाम से परे ......

    बहुत खूब ...।

    ReplyDelete
  15. मैं,
    सोचता हूँ
    किसी दिन शायद तुम्हें दे पाऊं
    कोई नाम
    एकदम जुदा सा
    जो तुम्हें परिभाषित करता हो
    जैसा मैं देखता हूँ...

    बेहतरीन रचना..नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  16. धन्यवाद!!!

    रश्मिप्रभा जी, आपने एक नई पहचान दी और सभी सुधि पाठकों का जिन्होंने कविता धरा, आकाश और वायु को पसंद किया और अपनी प्रेरणादायी प्रतिक्रियाएँ व्यक्त की।

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  17. मैं,
    तुम पर नहीं थोपना चाहता
    कोई पहचान
    चाहे फिर वो मेरे नाम की ही क्यों न हो
    ----------------------------------------------- Bahut sunder!

    ReplyDelete

 
Top