भरोसा खुद पे हो तो बात बनती है
तबीयत से कोई और पत्थर क्यूँ उछाले
पहल खुद से हो
तो ही अँधेरे से एक लकीर किरण की आती है ...
रश्मि प्रभा
===============================================================
अन्धविश्वास
आस्थाओं के अँधेरे में
सहमी सहमी मानवता
पीढ़ियों की धरोहर
निरंतर गहनता !
आसान नहीं है
अंधेरों को स्वीकारना
बुद्धि को झुठलाना
चिंतन को नकारना !
ज्ञान विवेक शिक्षा
सब पर ताला एक लगा
एक पुरानी किताब की धूल का तिलक लगाना !
कितना मुश्किल है
अँधेरे में सीढियां उतरना
हाथ में एक नयी टोर्च
बंद कर के झुलाते हुए !
आस्थाएं जो अंधी हैं
आस्थाएं जो बहरी हैं
आस्थाएं जो गूंगी है
आस्थाएं जो बूढी हैं
आस्थाएं जो विवाह है
आस्थाएं जो दहेज़ है
आस्थाएं जो आग है
आस्थाएं जो सती है
आस्थाएं को तलवार हैं
आस्थाएं जो बलि हैं
आस्थाएं जो जाति है
आस्थाएं जो नर संहार हैं
आस्थाएं जो अछूत हैं
आस्थाएं जो भूत हैं
आस्थाएं जो डायन हैं
आस्थाएं छुआछूत है
आत्मा की आवाज को दबा चुकी आस्थाएं
मन की मुस्कान को खा चुकी आस्थाएं
ह्रदय की करुना को पी चुकी आस्थाएं
हिंसा के तांडव को जी चुकी आस्थाएं
अरे, कोई तो खड़ा हो सीना तान कर
आत्मा को पहचान कर , बुद्धि को मान कर
कोई तो उठाये एक पत्थर
महेंद्र आर्य
bahut khoob
ReplyDeleteवाह, बहुत सुंदर
ReplyDeleteअद्भुत चिन्तन है!!
ReplyDeleteआसान नहीं है
अंधेरों को स्वीकारना
बुद्धि को झुठलाना
चिंतन को नकारना !
तर्कसंगत प्रस्तुति
गज़ब का आक्रोशित चिन्तन वन्दनीय है।
ReplyDeletewaah
ReplyDeleteबहुत लिखा है आपने ...
ReplyDeleteभरोसा खुद पे हो तो बात बनती है
ReplyDeleteबहुत खूब कहा है आपने ।
waah ! bahut khub ....pahla patthar koun maare ?
ReplyDeleteWaah khoobsurat rachna.
ReplyDeleteसुन्दर चिंतन!
ReplyDeleteपहले भरोसा खुद पर हो तब ही मुश्किलें आसान होती है ...
ReplyDeleteसन्देशपरक रचना !