इस एतिहासिक क्षण को
अपने आलिंगन मे आबद्ध कर लेने को आतुर है समय
क्योंकि-



हो गया है आगाज
परिकल्पना उत्सव का
परिकल्पना पर आज से .........

इस उत्सव में आप भी आयें
कुछ सुनें, कुछ सुनाएँ
कुछ गुनें, कुछ गुनगुनाएँ
खुशियों के संग नाचे-गायें
और-
ढेर सारी खुशियों की सौगात ले जाएँ !

चलिये चलते हैं रश्मि प्रभा के पास
परिकल्पना के मंच पर !......यहाँ किलिक करें 

5 comments:

  1. बहुत - बहुत शुभकामनाएं ... परिकल्‍पना उत्‍सव की !!!

    ReplyDelete
  2. परिकल्पना उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ...!:)

    ReplyDelete

 
Top