Latest News



व्यवस्थित सोच 
सुनामियों के दौर दिखाती है 
सर से गुजर जाये जब पानी 
तो फिक्र को लम्बी सांस ले 
फूंक देना ही वाजिब है ....




रश्मि प्रभा 

=========================================================


कितना अजीब है !
मिलना निमन्त्रण
भूतपूर्व पत्नी की
शादी पर !!
जैसे कि
याद दिला दिया उसने
कैसे कैसे स्वप्न थे मेरे !
कि पत्नी भी बन पाये प्रेमिका
पर छोड़ो यार !
कहाँ की लजाती मुस्कान और
शौख अदाये!
नहीं बन पाई थी वह
रूक्मणी से राधा !

देना पड़ा था तलाक
क्योंकि मैं उसे
कैसे संभालता
जब वह छटपटा रही थी
बीमारी से
देख कर दिमाग धुँआता था कुहरे में
कि किसी गाय की रंभाहट लगता था
उसका चिल्ल्लाना !
उलझने क्या सुलझती
जब कोई एहसास नहीं हुआ
कि हो पाये सुलह हम दोनो में
पर खबरदार ! जो मुझे मक्कार, धूर्त समझा तो
पत्नी बीमार थी तो क्या
मैं उसका साथ देता !
हाँ , उस पर किये अहसानों के बदले
मैंने अपने पास रख ली है
हमारे शिशु की मासुम हँसी
चहकना, क्रन्दन और गुंजन
किस्मत से ले लिया मैंने
प्रतिशोध ऐसा
कि उसे माँ से मिलने नहीं दिया
वह तो केवल
अपनी ऊँगलियां
फिराती रही
समय की रेती पर ।
हथकड़ी बन गये थे
हमारी शादी के बन्धन
क्योंकि वह परले दर्जे की
स्वार्थी है
यह निमन्त्रण
कोई मुझे जलाने की तरकीब नहीं
उसकी चालाकी है
कि इस बहाने
हमारे… पर अब सिर्फ़ मेरे शिशु को
साथ लाऊँगा
और वह देख लेगी उसे
जी भर कर अपनी आँखों से
लगा पायेगी कलेजे से
पकड़ा दिया है मुझे यह
निमन्त्रण !



हरिहर झा

9 comments:

  1. अजब दास्ताँ पढी है आज तो

    ReplyDelete
  2. उत्कृष्ट लेखन !!

    ReplyDelete
  3. चलिए आपने ऐसा कुछ लिखने की हिम्मत तो की
    और भी कमाल है कि किसी ने आपको झूठा नहीं कहा,
    चौंके ज़रूर,
    मगर पीठ सहला कर बख़्श दिया ।

    शायद आपकी उम्र उनसे लिहाज़ करवा गयी....

    ReplyDelete
  4. सच्चाई से लिखी हुई रचना , अब पता नहीं ये सत्य है कि कल्पना की उड़ान |

    सादर

    ReplyDelete
  5. धन्यवाद मित्रों! अपनी धूर्तता को अनदेखा करके इंसान
    कैसे कैसे दोषारोपण करता है !

    ReplyDelete
  6. उत्‍कृष्‍ट लेखन ...

    ReplyDelete
  7. नहीं बन पाई थी वह
    रूक्मणी से राधा !
    ..क्या यही उसका दोष था?

    ReplyDelete

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top