कोई हो जो साथ चल दे 
थाम ले ऊँगली हमारी 
और मिश्री घोल दे कानों में कहकर 
मैं यहीं अब हम बनकर तुम्हारी ...


रश्मि प्रभा 
==============================================================
खड़ा मैं कब से समुन्दर के किनारे,
देखता हूँ अनवरत, सब सुध बिसारे ।
काश लहरों की अनूठी भीड़ में अब,
कोई पहचानी, पुरानी आ रही हो ।
कोई हो जो कह सके, मत जाओ प्यारे,
कोई हो जो मधुर, मन को भा रही हो ।।१।।

कोई कह दे, नहीं अब मैं जाऊँगी,
संग तेरे यहीं पर रह जाऊँगी ।
कोई हो, एकान्त की खुश्की मिटाने,
नीर अपने आश्रय का ला रही हो ।
कोई हो जो बह रहे इन आँसुओं के,
मर्म की पीड़ा समझती जा रही हो ।।२।।        

कोई कह दे, छोड़कर पथ विगत सारा,
तुझे पाया, पा लिया अपना किनारा ।
कोई कह दे, भूल जाओ स्वप्न भीषण,
कोई हो जो हृदय को थपका रही हो ।
कोई कह दे, देखता जो नहीं सपना,
कोई हो जो प्रेयसी बन आ रही हो ।।३।।




प्रवीण पाण्डेय 

6 comments:

  1. बहुत सुंदर, बेहतरीन......

    ReplyDelete
  2. बहुत आभार आपका, हमारी प्रतीक्षा को वाणी देने के लिये।

    ReplyDelete
  3. शानदार लेखन,
    जारी रहिये,
    बधाई !!

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया रचना प्रवीण जी द्वारा |

    मेरी नई पोस्ट:-ख्वाब क्या अपनाओगे ?

    ReplyDelete
  5. बेहद सुन्दर! प्रवीण जी की परिष्कृत सोच है और परिष्कृत रचना-कर्म! आभार।

    ReplyDelete

 
Top